बड़हिया. किऊल-मोकामा रेलखंड के बीच स्थित बड़हिया स्टेशन के अप लाइन में शनिवार की सुबह पटना मेमू ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसल जाने से ट्रेन से गिरकर एक 51 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के डीह कुसुंभा के अकरपुर निवासी जगेश्वर महतो के 51 वर्षीय पुत्र विश्वनाथ महतो के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार मृतक अपने परिजनों के साथ बड़हिया स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर पटना अपने पुत्री के पास जा रहे थे. इसी दौरान बड़हिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन चढ़ने के क्रम मृतक का पैर फिसल गया और ट्रेन से के नीचे गिर गया. जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी ओर वह गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर बड़हिया रेल पुलिस के द्वारा इलाज के लिए बड़हिया रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां मौजूद चिकित्सक डॉ अनु रंजन कुमार के द्वारा उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर, बड़हिया रेल थाना के पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया.
घर के पास नाद में डूबने से दो वर्षीय बच्चे की मौत
चानन. थाना क्षेत्र के भलुई पंचायत के मननपुर गांव निवासी सोनू कुमार रजक के दो वर्षीय पुत्र लव कुमार की मौत घर के पास रखे नाद के पानी में गिर कर हो गयी. जानकारी के मुताबिक बच्चे की मां बगल में ही बैठी हुई थी और लव कुमार खेलते हुए बगल में नाद की पानी जा गिरा. कुछ देर के बाद जब पता चला तो परिजन उसे उठा कर स्थानीय डॉक्टर के पास ले गये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है, सोनू कुमार को दो बेटी और एक ही बेटा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है