25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई प्रेसवार्ता कर दी गयी जानकारी सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना पुलिस में गुप्त सूचना के आधार पर नगर परिषद क्षेत्र के सैनीटोला से दो तस्कर को भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया शुक्रवार की देर शाम गुप्त सूचना मिली कि दो युवक अपने पीठ पर बैग लेकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप लेकर सिमरी बख्तियारपुर की ओर जा रहा है. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना के दरोगा सुधीर कुमार को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. निर्देश के आलोक में पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ जैसे ही सैनी टोला चौक पहुंचा ही था कि तभी पुलिस टीम को देख दो युवक पीठ पर बैग लेकर तेज गति से भागने लगा. जिसे मौजूद पुलिस बलों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. दोनों के बैग की तलाशी लेने पर 100 एमएल की 195 पीस प्रतिबंधित कोडिंयुक्त सिरप बरामद किया गया. पकड़े गये दोनों तस्करों ने पूछताछ ने अपना नाम सौरबाजार थाना क्षेत्र के चकला वार्ड नंबर 8 निवासी ललन कुमार और दूसरे ने सौरबाजार थाना क्षेत्र के ही मधुरा वार्ड नंबर 6 निवासी राजेश कुमार बताया. पकड़े गये दोनों तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर परिषद के भौंरा गांव से संजीत यादव उर्फ मंजू को उसके घर से डेढ़ लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. तीसरा मामला बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 344/24 के नामजद अभियुक्त विजय कुमार यादव को गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर नगर परिषद क्षेत्र के सैनी टोला से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में सहरसा न्यायालय भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें