तनिष्क के शो रूम में दिन दहाड़े हुई लृट मामले को ले गोलबंद हुए पूर्णिया के व्यापारी
कहा- 72 घंटे में नहीं हुई गिरफ्तारी तो आंदोलन के तहत सड़क पर आयेगा व्यवसायी समाज
पूर्णिया चेंबर ऑफ कामर्स ने उठाया सुरक्षा का सवाल, कहा- अब बेलगाम हो गये हैं अपराधी
पूर्णिया. शहर के लाइन बाजार के समीप तनिष्क के शो रूम में दिन दहाड़े हुई करोड़ों की लूट की घटना ने व्यापारियों के सामने सुरक्षा का बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. व्यापारी इस बात पर संजीदा हैं कि असुरक्षित माहौल में वे कैसे अपना कारोबार करें.यही वजह है कि तगाम व्यापारी गोलबंद हो गये हैं. उनका कहना है कि अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाए बगैर कारोबार संभव नहीं और यह वजह है कि पूर्णिया के व्यापारियों ने प्रशासन को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे सभी आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने के लिए बाध्य हो जाएंगे. दरअसल, पिछले कुछ महीनों से अपराध की घटनाओं को लेकर पूर्णिया का पूरा व्यवसायी समाज हतप्रभ है. व्यवसायी कहते भी हैं कि इस माहौल में वे डरे हुए हैं क्योंकि आशंकाएं पीछा नहीं छोड़ रहीं. पूर्णिया चेम्बर ऑफ कॉमर्स की पहल पर तमाम व्यवसायी संगठनों ने शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर अपनी आशंकाओं और तनिष्क लूट कांड से उत्पन्न खौफ के माहौल का खुलासा किया. चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने साफ कह दिया कि सरकार और प्रशासन अपराध व अपराधियों पर तुरंत लगाम लगाए वरना वे कारोबार ठप कर सड़क पर उतर आएंगे. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से रुपेश सिंह ने साफ कहा कि सरकार और प्रशासन उद्यमियों व व्यवसायियों के बीच विश्वास बनाने के लिएत्वरित रुप से तनिष्क लूट कांड का उद्भेदन करे वरना सभी आंदोलन की राह पकड़ेंगे.ज्वेलरी एसोसिएशन की ओर से प्रह्लाद कुमार उर्फ मुन्ना ने कहा कि सरकार या प्रशासन व्यवसायी समाज को कमजोर नहीं समझे. कारोबारियों ने भवानीपुर में हुई व्यवसायी की हत्या का मामला उठाया और कहा कि हालात उन्हें आंदोलन के लिए विवश कर रहा है जिसे प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है.अपना पहला कार्यकाल वापस लाएं सीएम
प्रेस कान्फ्रेंस में जुटे विभिन्न व्यावसायिक संगठनों ने अलग-अलग अपनी बातें रखी. होटल एसोसिएशन की ओर से पंकज नायक ने मुलख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधा संदेश दिया कि व्यापारियों को वे अपना पहला कार्यकाल लौटा दें ताकि हर कोई खुद को सुरक्षित महसूस कर सके. श्री नायक ने कहा कि पुलिस को सिर्फ क्राइम कंट्रोल के काम में लगाया जाना लाजिमी है. इस मौके पर आईएमए के अध्यक्ष डॉ. सुधांशु कुमार, सचिव डॉक्टर सुभाष, रोटरी क्लब के आलोक लोहिया, बार एसोसियन से सुमन प्रकाश, साइकिल एसोसिशन से आदित्य कर्ण , बिहार इंडस्ट्री एसोसियन से रूपेश सिंह, लायंस क्लब से प्रहलाद साह, धीरज परासर, चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेंद्र संचेती, महासचिव आदित्य केजरीवाल, कोषाध्यक्ष पारस जेजानी, चेम्बर के पूर्व उपाध्यक्ष नीलम अग्रवाल, होटल एसोसिएशन से पंकज नायक, विनोद दुगड़ समेत कई लोग मौजूद थे.फोटो-27 पूर्णिया 34- प्रेस कॉन्फ्रेंस में जुटे विभिन्न व्यापारिक संघ के अधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है