वरीय संवाददाता, देवघर : प्रतिबिंब एप के सहारे साइबर थाने की पुलिस ने जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र के बांधडीह गांव में छापेमारी की. इस दौरान एक मोबाइल सहित एक सिमकार्ड के साथ छापेमारी टीम ने पथरघटिया गांव निवासी एक साइबर आरोपित इजहार अंसारी को गिरफ्तार किया. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, इस संबंध में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित इजहार को कोर्ट में पेश कराया गया तथा कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया. पूछताछ में आरोपित ने बताया कि फर्जी एयरटेल पेमेंट बैंक अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को झांसे में लेने के बाद एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से एयरटेल पेमेंट कार्ड बंद कर उन्हें सहायता करने की बात कहते हुए चालू कराने के नाम पर डिटेल्स लेता है और ठगी कर लेता है. फर्जी फोन-पे, पेटीएम कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैशबैक का झांसा देकर फोन-पे गिफ्ट कार्ड क्रियेट कराता है और उसे रिदम कर ठगी करता है. फर्जी बैंक अधिकारी बनकर फर्जी मोबाइल नंबर से कॉल कर उपभोक्ताओं को एटीएम बंद होने का झांसा देता है, चालू कराने के नाम पर डिटेल्स जानकारी लेने के बाद एकाउंट खली करता है. इसके अलावा फर्जी क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर केवाइसी अपडेट कराने की बात कहकर ग्राहकों को जाल में फंसाता है और डिटेल्स एकाउंट संबंधी जानकारी लेकर ठगी कर लेता है. हाइलाट्स – साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज, कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस ने आरोपित को भेजा न्यायिक हिरासत में
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है