14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्लुइस गेट जाम, बागबेड़ा निचले इलाकों में नाले का पानी घुसा

शनिवार को स्लुइस गेट को काटकर पानी निकालने का किया प्रयास, भारी-भरकम स्लुइस गेट को उठाने में हाइड्रा वाहन विफल रहा

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

जमशेदपुर व आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश की वजह से बागबेड़ा निचले क्षेत्र के करीब 200 से अधिक घरों में नाला का पानी घुस गया है. नाले का पानी नदी में जाने की जगह जुगसलाई शिव घाट के पास स्लुइस गेट में जाम हो गया है. स्लुइस गेट जर्जर व खराब है. इस वजह से स्लुइस गेट खुल नहीं रहा है. हालांकि शनिवार को मशीन लगाकर स्लुइस गेट का काटा गया है, लेकिन भारी-भरकम होने की वजह हाइड्रा वाहन स्लुइस गेट को उठाने में कामयाब नहीं हो सका. इससे स्लुइस गेट खुल नहीं सका. शाम करीब 5:30 बजे काम को बंद कर दिया गया. रविवार को पुन: हैवी हाइड्रा का प्रयोग कर स्लुइस गेट को खोलने का प्रयास किया जायेगा.

स्लुइस में जमा हो गया है थर्मोकोल व प्लास्टिक

स्लुइस गेट के पास थर्मोकोल व प्लास्टिक जमा हो गया है. इसकी वजह से स्लुइस गेट से धीरे-धीरे पानी नदी की ओर निकल रहा है. हालांकि शनिवार की शाम तक चार फीट पानी निकल गया है, लेकिन रात में बारिश हुई, तो स्थिति जस की तस रहेगा. निचले क्षेत्र में और कई घरों में पानी प्रवेश करेगा.

पंचायत प्रतिनिधि व अधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग

जिला परिषद सदस्य डॉ कविता परमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर, भाजपा नेता सुबोध झा, बुधराम टोप्पो, अंचल व जलापूर्ति विभाग के अधिकारी समस्या से निबटने का प्रयास कर रहे हैं. बारिश को देखते हुए निचले इलाकों के लोगों को चेतावनी दी गयी कि वे डूब क्षेत्र में बिलकुल नहीं जायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें