जमशेदपुर. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बिष्टुपुर स्थिर होटल राजहंस में चार दिवसीय स्टेट पैनल अंपायरिंग सेमीनार का आयोजन किया गया. इसमें पूरे झारखंड भर से कुल 52 नॉन स्टेट पैनल अंपायर शामिल हुए. इस सेमीनार में इंस्ट्रक्टर की भूमिका बीसीसीआइ पैनल अंपायर सोमनाथ झा, रवि शंकर , अंबुज कुमार और प्रकाश कुमार ने निभाई. इन अंपायरों को एमसीसी के लॉज की व्यापक जानकारी दी गयी. लॉ में हुए बदलाव के बारे में अंपायरों को बताया गया. इसके अलावा अंपायरों को अंपायरिंग टेक्निक की भी जानकारी दी गयी. सोमवार को इस सेमीनार में शामिल सभी अंपायरों की लिखित परीक्षा होगी. मौके पर जेएससीए के ज्वाइंट सेक्रेटरी पीएन सिंह, स्कूल एंड क्लब प्रतिनिधि डी उमा राव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है