किशनगंज.शहर के मझिया रोड से सदर थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह बंगाल से शराब लायी जा रही 41 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित मझिया निवासी दिनेश राय है. कार्रवाई अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में की गई. दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की बंगाल की ओर से शहर में शराब लायी जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई और चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान उक्त व्यक्ति को रोका गया. उसके पास चार झोले थे. झोले में जांच की गई तो शराब बरामद हुई. तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि वह कितने दिनो से यह अवैध कारेाबार कर रहा है. पकड़े गए व्यक्ति की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवायी गयी. मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है