13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमवि बेबुलडांगी में पांच दिवसीय स्काउट व गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेबुलडांगी में 22 जुलाई से भारत स्काउट एंड गाइड के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया.

ठाकुरगंज.प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेबुलडांगी में 22 जुलाई से भारत स्काउट एंड गाइड के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया.ट्रेनिंग के बाद प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया. प्रशिक्षण में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रशिक्षण में साहस, आत्मबल, विश्वास एवं सहयोग करने एवं देश भक्ति पर अधिक बल दिया. इस दौरान देवाशीष चटर्जी, प्रदीप कुमार और मनीष कुमार ने प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में प्राथमिक चिकित्सा, पायनियरिंग मैपिग, स्टार्गेजिंग कुकिंग, पेंटिंग आदि अनेक विषयों का प्रशिक्षण दिया जाता है. इस दौरान प्रार्थना, झंडोत्तोलन के नियम, खोज के चिह्न, सीटी संकेत, कंपास, फ्लैग सेरेमनी आदि के बारे में जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में उपस्थित छात्रों को बताया गया कि आपदा की घड़ी में जैसे आग लगने, बाढ़, भूकंप, सड़क दुर्घटना, लू लगना, ठंड लगना आदि घटनाएं होती रहती है. उस विकट परिस्थिति में राहत एवं बचाव कार्य कैसे किया जाए, इसकी जानकारी दी गयी. यदि गैस पर खाना बनाते हैं तो खाना बनाने के बाद रेगुलेटर को अच्छी तरह से बंद कर दें. सार्वजनिक स्थानों, ट्रेन एवं बसों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर नहीं चलें. लू लगने पर ओआरएस के घोल का उपयोग अवश्य करें. हीट स्ट्रोक के बचाव के लिए ज्यादा पानी पीएं एवं तापमान के अनुसार घर से बाहर निकलें. इस समापन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोथरा के शिक्षक चंद्रशेखर ने छात्र-छात्राओं के अनुशासन, राष्ट्र सेवा, एवं बड़ों की सेवा का जिक्र करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी. इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेबुलडांगी , उमवि जामुनीगुड़ी, उमवि खाड़ी बस्ती, और उमवि गुलशन भीठा के छात्र छात्राओं ने भाग लिया . वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेबुलडांगी के प्रधान शिक्षक फ़तहुल बारी ने भी छात्र -छात्राओं को अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने का सलाह दी. इस प्रशिक्षण में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बेबुल डांगी सहित कुल 05 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कुल 316 प्रतिभागियों में से उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोथरा के 14 लड़के और 24 लड़कियां शामिल थी जिसका नेतृत्व इस विद्यालय के शिक्षक चन्द्रशेखर ने किया. वहीे समापन कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि मो सोहैल, सरपंच प्रतिनिधि मो जाकिर, पंचायत समिति सदस्य अजमल सानी, ग्रामीण मो कलाम आदि मौजूद थे..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें