लखीसराय. डीएम रजनीकांत के आदेश पर एसडीओ चंदन कुमार ने सभी राशन कार्ड लाभुकों को अपने नजदीकी राशन दुकान पर आयुष्मान कार्ड बनाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा है कि आयुष्मान कार्ड से राशन कार्ड लाभुक पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजनाओं का सभी राशन कार्ड धारकों को अवश्य उठाना चाहिए. राशन कार्ड धारक अपने नजदीकी राशन दुकान पर आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से वसुधा केंद्र कर्मियों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कार्यरत किया गया है. जिन राशन कार्ड धारी अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनाये हैं, वह अपने आधार कार्ड अपने नजदीक के राशन दुकान पर ले जायें एवं आयुष्मान कार्ड बना लें. एसडीओ ने कहा कि इस तरह की योजना प्रत्येक पंचायत में संचालित हो रहा है. जिन राशन दुकान पर अधिक भीड़ हो एवं लाभुकों को राशन कार्ड बनाने में परेशानी हो रही है. वह बार-बार राशन दुकान से लौट रहे हैं. इसके लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं बीडीओ से संपर्क कर आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं. उन्होंने वैसे लोगों से अनुरोध किया है कि जिन राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बना दिया गया एवं उनके पड़ोसी मोहल्ले के लोगों को जानकारी नहीं है उन्हें आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी देकर राशन दुकान पर भेजें.
बीडीओ ने आयुष्मान कार्ड निर्माण की स्थिति की ली जानकारी
सूर्यगढ़ा. बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने शनिवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायत में जन वितरण प्रणाली दुकानों में बनाये जा रहे हैं. आयुष्मान कार्ड के निर्माण कार्य का जायजा लिया. मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मौजूद थे. बीडीओ ने किरणपुर, मेदनीचौकी, खावा राजपुर, सूर्यगढ़ा नगर परिषद, किरणपुर, अलीनगर, बंशीपुर, ताजपुर, मदनपुर, टोड़लपुर, रामपुर इन सभी पंचायत में निरीक्षण किया गया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी निर्देशित किया गया कि इन महत्वपूर्ण कार्य में अपना योगदान समर्पित करें, ताकि अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड का निर्माण हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है