वरीय संवाददाता, भागलपुर
बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा महासंघ गोपगुट की ओर से शनिवार को समान काम- समान वेतन की मांग और फेस एप से अटेंडेंस के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गयी. आंदोलनरत एएनएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अविलंब मांग पूरा करे. मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन का नेतृत्व गोपगुट की संयोजक वर्षा कुमारी ने किया. धरना-प्रदर्शन में काजल कुमारी, शिखा कुमारी, रूपा कुमारी, पूनम कुमारी, बबली कुमारी, प्रतिमा भारती, कोमल कुमारी, मोनिका कुमारी, डेजी कुमारी, पूनम भारती, श्रीमणि कुमारी, आशा कुमारी, सोनी कुमारी, खुशबू कुमारी, लूसी कुमारी, मधु कुमारी, स्वीटी कुमारी समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों से आयी सैकड़ों एएनएम शामिल हुईं. आंदोलन के समर्थन करने वालों में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के जिला सचिव श्याम नंदन सिंह, राज्य सचिव गोपाल प्रसाद सिंह, अनुमंडल सचिव ब्रजराज चौधरी, भागलपुर व बिहार चिकित्सा जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोपगुट शाखा जेएलएनएमसीएच के जिला सचिव अविनाश कुमार, जिला सचिव उमेश प्रसाद यादव समेत अन्य कर्मी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है