16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की संभावित कार्रवाई से बचने को ऑटो-टोटोवालों की ढाल बना आइएनटीटीयूसी

एक अगस्त से ऑटोरिक्शा और टोटो का रजिस्ट्रेशन, रुट परमिट और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस की जांच पुलिस करेगी. ये सारे कागजात यदि सही नहीं मिले, तो फिर कानूनन कार्रवाई होगी. इसे लेकर पुलिस नियमित रूप से माइकिंग करके सबको सूचित कर रही है. इससे ऑटो व टोटो चालकों में दहशत है.

आसनसोल.

एक अगस्त से ऑटोरिक्शा और टोटो का रजिस्ट्रेशन, रुट परमिट और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस की जांच पुलिस करेगी. ये सारे कागजात यदि सही नहीं मिले, तो फिर कानूनन कार्रवाई होगी. इसे लेकर पुलिस नियमित रूप से माइकिंग करके सबको सूचित कर रही है. इससे ऑटो व टोटो चालकों में दहशत है. आसनसोल स्थित तृणमूल जिला कार्यालय में शनिवार को आइएनटीटीयूसी के जिलाध्यक्ष सह आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक ने ऑटो और टोटो चालकों के साथ बैठक में कहा कि एक तारीख से क्या होगा-क्या होगा, वैसी कोई बात नहीं है. यूनियन बनाइये, पार्टी की रैली व सभाओं में सबको आना होगा. एक बार मसला आता है, तो हल हो जायेगा, पर मसला फिर उभर सकता है. इसलिए आपलोग ये मत सोचिए कि समस्या नहीं है तो पार्टी के तरफ देखेंगे भी नहीं, पार्टी की रैली और सभाओं में नहीं जायेंगे. ऐसा अगर सोचेंगे तो आने-वाले दिन में हम भी सोचेंगे. ऑटो व टोटो वालों को श्री घटक का पूर्ण सहयोग का आश्वासन के बाद वे लोग काफी उत्साहित हैं. मंगलवार को इस मुद्दे को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ आइएनटीटीयूसी की बैठक होनेवाली है.

गौरतलब है कि पूरे शिल्पांचल के टोटो और ऑटो की भीड़ से शहर की गति रूकती जा रही है. बस रुट और मुख्यमार्गों पर ऑटो और टोटो की पाबंदी को धत्ता बताकर हजारों की संख्या में ऑटो व टोटो सड़कों पर दौड़ रही है. आसनसोल शहर में जीटी रोड पर गिरजा मोड़ से आश्रम मोड़ तक ऑटो और टोटो के चलने पर पुलिस ने रोक लगाई थी. जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ. आखिरकार यह यह रोक कागज कलम में ही सिमट कर रह गयी और आज भी शहर में जीटी रोड पर ऑटो टोटो की भीड़ आम नजारा है. पुलिस भी लाचार है.

इसबीच एडीपीसी ट्रैफिक विभाग की ओर से एक अगस्त से ऑटो और टोटो के रूट परमिट, रजिस्ट्रेशन के कागजात और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस जांच करने को लेकर माइकिंग की गयी. कागजता सही नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गयी. जिससे ऑटो और टोटो चालकों में दहशत फैल गया. पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) पीबीजी सतीश ने कहा कि कानून के दायरे में कागजतों की जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश मिला है. जिसके आधार पर ही यह कार्रवाई करने की घोषणा हुई है. कार्रवाई शुरू होने के चार दिन पहले आइएनटीटीयूसी ने ऑटो और टोटो चालकों को लेकर बैठक की और उन्हें पूर्णरूप से समर्थन का आश्वासन दिया है. आसनसोल शहर में करीब दस हजार तीन पहिया वाहनें सरपट दौड़ रही हैं. सूत्रों के अनुसार इनमें से 90 फीसदी से अधिक के पास सारे वैध कागजता नहीं है. यदि प्रशासन कड़ाई से जांच शुरू करे तो शहर में ऑटो और टोटो गायब हो जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें