15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदित्य हत्याकांड में दो और आरोपितों की संलिप्तता

विगत 29 जून की रात नासरीगंज थाना मोड़ के समीप झंझरिया पुल पर जिम संचालक अतुल उर्फ आदित्य श्रीवास्तव की गोली मार हत्या करने के मामले में नित्य नया मोड़ आता जा रहा है.

नासरीगंज. विगत 29 जून की रात नासरीगंज थाना मोड़ के समीप झंझरिया पुल पर जिम संचालक अतुल उर्फ आदित्य श्रीवास्तव की गोली मार हत्या करने के मामले में नित्य नया मोड़ आता जा रहा है. गत दिनों 24 घंटे के लिए रिमांड पर गये कांड के षड्यंत्रकर्ता अमियावर गांव निवासी गांधी चौधरी और शूटर सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के निवासी छोटू राम ने रिमांड के दौरान दो अन्य आरोपितों का नाम उगला है. हालांकि, पुलिस ने दोनों आरोपितों के नाम का खुलासा नहीं किया है. पर, थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि जिम संचालक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार षड्यंत्रकर्ता गांधी चौधरी और शूटर छोटू राम ने रिमांड के दौरान दो और आरोपितों के इस कांड में शामिल होने की बात कही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार इन्हीं दोनों आरोपितों के पास हो सकता है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही दोनों आरोपित गिरफ्त में होंगे. उन्होंने बताया कि इस कांड में फरार चल रही जिला पार्षद और अप्राथमिकी दो आरोपितों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर कांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा. जिम संचालक हत्याकांड में अब तक आरोपियों की संख्या 11 हो चुकी है. इनमें आठ नामजदों में तीन ने सरेंडर किया है, तो पांच को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक प्राथमिकी अभियुक्त कुर्की की कार्रवाई के बाद भी फरार चल रही है. दो नये नाम जुड़े आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर हैं. यानी अभी तीन अभियुक्तों को पुलिस को पकड़ना है. तभी कांड का संपूर्ण रूप से खुलासा होगा. इस कांड में अब तक बिरजू पासवान, नौशाद अंसारी, वासिद उर्फ वासिफ अंसारी, शूटर छोटू राम, षड्यंत्रकर्ता गांधी चौधरी, अजय चौधरी, सोनू चौधरी व राजा खां जेल में बंद हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें