संवाददाता, भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के शंकरपुर टोला निवासी 52 वर्षीय पृथ्वी राय की अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी . शव घर से महज आधा किलोमीटर दूर शंकरपुर वार्ड-13 स्थित छठ घाट के पास गंडकी नदी से पुलिस ने बरामद किया. मृतक राजमिस्त्री का काम करता था. घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ महाराजगंज राकेश कुमार रंजन, पुलिस इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गये. मृतक की पत्नी उर्मिला देवी परिजन के साथ नदी के पास बने छठ घाट पहुंची और हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव को नदी से नहीं निकालने पर अड़ी रही. पुलिस पदाधिकारियों के समझाने बुझाने और हत्यारों के गिरफ्तार करने के आश्वासन पर परिजन नदी से शव निकालने पर राजी हुई. पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक पृथ्वी राय के पेट, छाती व गला पर धारदार हथियार से काटने का निशान मौजूद था. एफएसएल की टीम पहुंच साक्ष्य इकट्ठा किया- घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला मुजफ्फरपुर की टीम घटनास्थल पहुंच साक्ष्य इकट्ठा कर अपने साथ ले गयी. परिजनों की मांग पर श्वान दस्ता की टीम भी पहुंच घटना स्थल के आसपास खोजबीन की. लेकिन उससे कोई सफलता नहीं मिली. मृतक राजमिस्त्री का करता था काम- परिजनों ने बताया कि मृतक राज मिस्त्री का काम करते थे. शुक्रवार की सुबह जनता बाजार काम करने गये थे. काम से शाम चार बजे छूटने के बाद घर नहीं आये. जिसके बाद मृतक की पुत्री ने रात आठ बजे मोबाइल से कॉल किया तो, पृथ्वी राय ने बताया कि मठिया स्थित परवल के खेत में आये हैं और नीलगाय को भगा रहे हैं. इसके बाद घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने दुबारा रात में फोन किया तो उनका फोन बंद पाया. इसके बाद आसपास के लोग मिलकर रात्रि में खोजबीन किया. लेकिन कही पता नहीं लगने पर थक हारकर सो गये. सावन माह होने के कारण लोग स्नान कर मंदिर में जल चढ़ाने के लिए पानी लेने नदी में गया तो पृथ्वी राय का शव देखा. मृतक के तीन पुत्री और दो पुत्र हैं. जिसमें तीनों पुत्री की शादी हो गई है. बड़ा पुत्र बिट्टू कुमार बाहर रहकर काम करता है. छोटा पुत्र गोलू कुमार बाबाधाम गया है. एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि हत्या धारदार हथियार से की गयी है. घटना की जांच हर एक बिंदु पर की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है