छौड़ाही. थाना क्षेत्र के छौड़ाही-गढ़पुरा पथ में ऐजनी गांव के निकट एक बाइक सवार को लूटपाट का विरोध करने पर पिटाई कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है.बदमाशों ने बाईक सवार से पांच हजार रुपये नगद, मोबाइल एवं कीमती सामान भी लूट लिया.ग्रामीणों के जुटने के कारण बाइक लुटने से बच गया. अपराधियों की पिटायी से घायल बाइक सवार ऐजनी गांव के मो.मुराद खान नुरी का इलाज पीएचसी छौड़ाही में कराया गया. घटना की बाबत ऐजनी निवासी मो.मुराद खान नुरी ने थाने में ऐजनी गांव के मो.सलाम उर्फ गोंगा एवं उसके साथियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया है.पिड़ित ने कहा है कि छौड़ाही प्रखंड कार्यालय से वह अपनी बाइक पर सवार हो अपने घर जा रहा था.छौड़ाही गढ़पुरा पथ में ऐजनी गांव के समीप रंजन साहू के दुकान के सामने ऐजनी निवासी मो.सलाम उर्फ गोंगा अपने तीन चार अपराधी साथियों के साथ मिलकर हथियार का भय दिखाकर उसे रोक दिया.बाइक रुकते हीं अपराधी बाइक छीनने का प्रयास करने लगा.विरोध करने अपराधियों ने हाथ में लिये लोहे के राड से जान से मारने की नीयत से उसके सिर एवं हाथ पर वार कर गंभीर तरीके से जख्मी कर दिया.अपराधियों ने उसके जेब से पांच हजार रुपये नगद,चांदी का चेन और मोबाइल छीन लिया.लूटपाट करते देख ग्रामीण अपराधियों की घेरने लगे तो सभी अपराधी भाग गया ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिये पीएससी में भर्ती कराया.पीड़ित के लिखित बयान के आधार पर छौड़ाही पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है