30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paris Olympic 2024: भारतीय हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया, जीत से शुरुआत

Paris Olympic 2024: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पुल बी के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर जीत से अपने अभियान की शुरुआत की. भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया. भारत का अगला मुकाबला अब अर्जेंटीना से होगा.

Paris Olympic 2024: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में जीत से आगाज किया है. पुल बी के अपने पहले गेम में भारतीय टीम ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया. भारत के लिए यह जीत आसान नहीं थी. आठवें मिनट में ही न्यूजीलैंड ने भारत पर बढ़त बना ली थी. काफी मसक्कत के बाद मनदीप सिंह के गोल से भारत ने हाफ टाइम से पहले स्कोर 1-1 से बराकर किया. इसके बाद तीसरे क्वार्टर में भारत ने विवेक सागर प्रसाद के गोल की मदद से न्यूजीलैंड पर 2-1 की बढ़त बना ली. लेकिन खेल के आखिरी कुछ मिनट पहले न्यूजीलैंड ने एक बार फिर स्कोर बराबर कर ली.

आखिरी मिनट में कप्तान हरमनप्रीत ने किया गोल

मैच जीतने के लिए दोनों ही टीमों को एक गोल की जरूरत थी. लेकिन किस्मत ने भारत का साथ दिया और भारत को 59वें मिनट में पेनल्टी मिल गया. इस पेनल्टी को कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बड़ी सफाई से गोल में बदल दिया. इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपने गोलकीपर को वापस बुला लिया और सभी 11 खिलाड़ियों को अटैक पर लगा दिया. न्यूजीलैंड ने खेल के आखिरी मिनट में काफी प्रयास किया, लेकिन भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने एक शानदार गोल बचाकर टीम को जीत दिला दी.

Paris Olympic 2024: लक्ष्य सेन और सात्विक-चिराग की जोड़ी ने जीत से किया आगाज

Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में बनाई जगह

खिताब की दावेदार है भारतीय हॉकी टीम

भारत के लिए 24वें मिनट में मंदीप सिंह ने पहला गोल दागा. दूसरा गोल विवेक सागर ने 34वें मिनट में दागा. मनजीत ने जीत दिलाने वाला गोल 59 मिनट में दागा. न्यूजीलैंड की ओर से दूसरा गोल 53वें मिनट में सिमोन चाइल्ड ने किया. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने हूटर बजने से ठीक एक मिनट पहले पेनल्टी स्ट्रोक से गोल करके भारत की जीत सुनिश्चित की. भारत सोमवार को पूल बी के अपने अगले मैच में अर्जेंटीना से भिड़ेगा. इस बार भी भारतीय हॉकी टीम खिताब की प्रबल दावेदार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें