पूर्णिया में तनिष्क शोरूम में डकैती के बाद भागलपुर के स्वर्णकार दहशत में हैं. स्वर्णकारों की मानें तो यहां हाल के दिनों में सुरक्षा व्यवस्था ढीली हो गयी है. गश्ती गाड़ी बहुत दिनाें बाद बाजार में नजर आती है, जबकि यहां भी कई बार आभूषण लूट की घटना से स्वर्णकार व आभूषण कारोबारी पीड़ित हो चुके हैं. स्वर्णकारों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एसएसपी व जिलाधिकारी से मिलकर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग करेगा.
क्या कहते हैं शहर के स्वर्णकार
————-
सोमवार को स्वर्णकारों का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी व जिलाधिकारी से मिलेगा. शनिवार को ही मिलने की योजना थी, लेकिन दोनों पदाधिकारी शहर में नहीं थे. इसे लेकर स्वर्णकारों के बीच चर्चा हो गयी है.विजय साह, पूर्व सचिव, जिला स्वर्णकार संघ
————–खूद आभूषण लूट के पीड़ित हैं. 2013 में और दूसरी बार 2022 में लाखों के आभूषण का लूट हो चुका है. एक बार भागलपुर मुख्य बाजार स्थित तनिष्क शोरूम समीप लूट हो चुकी है. रिकवरी नहीं हो पायी. शस्त्रों का लाइसेंस भी नहीं मिल रहा है.
विशाल आनंद, आभूषण कारोबारी———–
आये दिन प्रदेश में आपराधिक घटनाएं बढ़ी है. खासकर व्यापारी वर्ग को निशाना बनाया जा रहा है. ऐसे में व्यापारी वर्ग दहशत में हैं. सरकार को लूट व डकैती जैसी घटनाओं पर रोक लगाने का उपाय करना होगा. साथ ही खुद की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस मिले.संजय पोद्दार, सचिव, भागलपुर जिला स्वर्णकार संघ
————-डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है