16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े 14 घंटे लेट से पहुंची नई दिल्ली-मालदा टाउन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली से चलकर मालदा जाने वाली 03414 डाउन फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को अपने निर्धारित समय से करीब 14:30 घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची.

प्रतिनिधि, जमालपुर. नई दिल्ली से चलकर मालदा जाने वाली 03414 डाउन फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को अपने निर्धारित समय से करीब 14:30 घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. इसके अतिरिक्त भी कई अन्य ट्रेनों का लेट परिचालन हुआ. जानकारी के अनुसार, 03414 डाउन नई दिल्ली-मालदा टाउन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 3:08 बजे था. लेकिन ट्रेन 14 घंटे 34 मिनट विलंब से चलकर संध्या 17:42 बजे जमालपुर स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों ने बताया कि नई दिल्ली से ही इस ट्रेन को लगभग 6 घंटा 50 मिनट के लिए रीशेड्यूल किया गया था. इस कारण ट्रेन अपने निर्धारित समय पूर्वाह्न 10:30 बजे के बजाय संध्या 17:20 बजे रवाना हुई थी. इसके बाद यह ट्रेन रास्ते में लगातार लेट होते चली गयी. इसके अतिरिक्त 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस निर्धारित समय 6:45 बजे की जगह 7:54 बजे जमालपुर पहुंची. 22406 डाउन आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय 9:20 बजे की जगह 11:00 बजे जमालपुर पहुंची. इससे पहले 13484 डाउन भटिंडा-बेलूरमठ फरक्का एक्सप्रेस 2:10 बजे जमालपुर आयी. जबकि इसका निर्धारित समय 12:59 बजे था.

साहिबगंज से दानापुर के बीच चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल

जमालपुर. पूर्व रेलवे ने साहिबगंज से दानापुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्र ने बताया कि 03235 साहिबगंज-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल साहिबगंज से 28 जुलाई से 25 अगस्त के बीच प्रत्येक रविवार को अपराह्न 15:15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात्रि 23:55 बजे दानापुर पहुंचेगी, जबकि 03236 डाउन दानापुर-साहिबगंज श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन दानापुर से प्रातः 5:25 बजे 28 जुलाई से 25 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को साहिबगंज के लिए रवाना होगी और उसी दिन अपराह्न 13:15 बजे साहिबगंज पहुंच जायेगी. इस दौरान ट्रेन मिर्जाचौकी, पीरपैंती, कहलगांव, एकचारी, घोघा, भागलपुर, अकबरनगर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर, कजरा, क्यूल, लखीसराय, डुमरी हॉल्ट, बड़हिया, हाथीदह जंक्शन, मोकामा, बाढ़, अथमलगोला, बख्तियारपुर, करौटा, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब, राजेंद्र नगर टर्मिनल और पटना जंक्शन रेलवे स्टेशनों पर दोनों तरफ से आने-जाने के क्रम में रुकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें