23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू के संदिग्ध मरीजों का जिला मुख्यालय में ही होगा एलाइजा जांच

जिले में डेंगू संक्रमण की संभावना को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी तैयारी की गयी है.

प्रतिनिधि, मुंगेर. जिले में डेंगू संक्रमण की संभावना को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी तैयारी की गयी है. इसे लेकर जहां सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में 40 बेड का स्पेशल डेंगू वार्ड तैयार किया गया है. वहीं प्रखंडों में भी पाये जाने वाले डेंगू के संभावित मरीजों का एलाइजा जांच जिला मुख्यालय में ही की जायेगी. इसमें पॉजिटिव पाये जाने वाले मरीजों को स्पेशल वार्ड में भर्ती किया जायेगा. इसे लेकर सभी प्रखंडों को निर्देश दिया गया है. सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले में अबतक डेंगू का एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. हालांकि, शनिवार को जो युवती एलाइजा जांच में पॉजिटिव पायी गयी है. वह खगड़िया जिले की है. जिसकी सूचना संबंधित जिले के स्वास्थ्य विभाग को दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि जिले में डेंगू की संभावना को लेकर सभी तैयारी की गयी है. डेंगू मरीजों के लिये सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड वार्ड में 40 बेड का स्पेशल डेंगू वार्ड का स्पेशल डेंगू वार्ड तैयार किया गया है. जहां एलाइजा जांच में पॉजिटिव पाये जाने वाले डेंगू के मरीजों को भर्ती किया जायेगा. इसके लिये डेंगू वार्ड में चिकित्सक व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश अस्पताल उपाधीक्षक को दी गयी है. उन्होंने बताया कि यदि प्रखंड में रैपिड जांच में कोई मरीज एनएस-1 पॉजिटिव पाया जाता है, तो उस मरीज का सैंपल संबंधित प्रखंड द्वारा एलाइजा जांच के लिये मुख्यालय भेजा जायेगा. इसमें पॉजिटिव पाये जाने के बाद संबंधित मरीज को जिला मुख्यालय लाया जायेगा, जहां डेंगू वार्ड में मरीज को भर्ती किया जायेगा. इसे लेकर सभी प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी को विशेष दिशा-निर्देश दिया गया है. जबकि डेंगू की संभावना को लेकर सभी प्रखंडों में पर्याप्त मात्रा में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में वर्तमान में एलाइजा जांच किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें