मीनापुर : मकसूदपुर पंचायत भवन के सभागार में शनिवार को खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया. अध्यक्षता एटीएम देवेश कुमार ने की. कहा कि नयी तकनीक से खरीफ फसल की खेती करने से किसान अधिक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. आज परंपरागत खेती से अलग हटकर नयी तकनीक से खेती करने की जरूरत है. कार्यक्रम का संचालन किसान सलाहकार ब्रजमोहन राय ने किया. कृषि समन्वयक धीरेन्द्र कुमार ने बीज वितरण, मोटा अनाज उत्पादन, कृषि यंत्र व डीजल अनुदान के लिए आवेदन, पीएम किसान आवेदन, मछली पालन सहित खेती से संबंधित कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला. मुखिया बरुण सरकार और सरपंच दशरथ साह ने किसानों में मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया. मुखिया ने सरकार द्वारा किसानों को मिलने वाले बीज और प्रोत्साहन राशि के बारे में बताया. साथ ही मोटे अनाज की खेती कर पैदावार बढ़ाने, मिट्टी जांच व पैदावार संरक्षण पर की जानकारी दी. मौके पर किसान सलाहकार दिनेश कुमार, किसान शिवशंकर सिंह, किसान रमाशंकर राय, इंगलेश राय, ज्योति राम, उदय राय, अमर कुमार, शंभू कुमार आदि समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है