मधुबनी. रामकृष्ण महाविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में देश के 11 वें राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनायी गई. कार्यक्रम में सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल ने किया. कार्यक्रम में विषय प्रवेश डॉ. जावेद अहमद ने की. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल ने कहा कि डॉ. कलाम बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. उनका जीवन सभी के लिए अनुकरणीय है. डॉ. मंडल ने कहा कि डॉ. कलाम का जीवन एक आदर्श है. जिससे प्रत्येक छात्र-छात्राओं को प्रेरणा लेनी चाहिए. शिक्षा शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मृणाल कुमार झा ने डॉ. कलाम की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कैसे कम संसाधनों के बावजूद उन्होंने इतनी ऊंचाई को हासिल किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. पल्लवी कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रवींद्र कुमार सिंह ने किया. इसके अलावे कार्यक्रम में डॉ विक्रम सिंह, डॉ. मनीष कुमार झा, प्रमोद प्रकाश, डॉ. शहजाद मंजर ने भी अपने विचार रखे. जबकि छात्रों में बीएड प्रशिक्षु रेखा, प्रियंका, आदित्य, कुसुम, सौरभ, केशव, रितु और कोमल ने भी अपने विचार व्यक्त किए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है