13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रुप रिजर्वेशन टिकटिंग की शुरू हुई नयी व्यवस्था

ंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद के मार्गदर्शन व सीनियर डीसीएम व रौशन कुमार के कुशल नेतृत्व में सोनपुर मंडल अपने यात्रियों को बेहतर से और बेहतर सुविधा एवं सुगमता प्रदान करने हेतु नित्य नये नये पहल कर रही है.

सोनपुर . मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद के मार्गदर्शन व सीनियर डीसीएम व रौशन कुमार के कुशल नेतृत्व में सोनपुर मंडल अपने यात्रियों को बेहतर से और बेहतर सुविधा एवं सुगमता प्रदान करने हेतु नित्य नये नये पहल कर रही है. इसी क्रम में सोनपुर मंडल द्वारा यात्रियों के लिए ग्रुप रिजर्वेशन टिकेटिंग की नयी व्यवस्था बनायी है. इस व्यवस्था के तहत अब यात्रियों को सोनपुर मंडल कार्यालय ग्रुप रिजर्वेशन के लिए नहीं आना पड़ेगा. आप ग्रुप रिज़र्वेशन सोनपुर मंडल की प्रमुख स्टेशनों पर सीधे सीआरएस यानी चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर कार्यालय से ही बनवा सकेंगे. किन-किन स्टेशनों पर है यह सुविधा : सोनपुर मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, मुज़फ़्फ़रपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी एवं नौगछिया स्टेशनों पर यह सुविधा प्रदान की गयी है. रेलवे में ग्रुप रिज़र्वेशन है क्या : दरअसल आप अगर किसी शादी-विवाह, पिकनिक और टूर आदि पर जाने के लिए एक साथ कई लोगों का ट्रेन रिजर्वेशन कराना चाहते हैं तो यह ग्रुप रिज़र्वेशन के माध्यम से कर सकते है. ग्रुप रिजर्वेशन कैसे करें ग्रुप रिज़र्वेशन लिए पहले आपको मंडल कार्यालय आना पड़ता था, लेकिन अब आप उपरोक्त किसी भी स्टेशन पर जाकर वहां के सीआरएस के यहां एक एप्लीकेशन देना होगा. जिसमें आप आधार कार्ड, अपनी यात्रा के विवरण और उद्देश्य दर्शायेंगे. ग्रुप रिजर्वेशन के दौरान यात्रा तिथि को ट्रेन में कुल खाली सीटों में से केवल 25 प्रतिशत ही सीट ही बुक कर सकेंगे. उल्लेखनीय है कि ग्रुप रिज़र्वेशन सिस्टम की यह नयी व्यवस्था शुरू करने वाला पूर्व मध्य रेलवे का सोनपुर मंडल पहला मंडल है. सोनपुर मंडल द्वारा यह व्यवस्था ट्रायल के रूप में शुरू की गयी है. यात्रियों की पॉज़िटिव रिस्पॉन्स आने पर इसे रेग्यूलर कर दिया जायेगा. फ़िलहाल अभी सोनपुर मंडल में पुरानी एवं नयी दोनों व्यवस्था उपलब्ध है. यात्री अपनी सुविधा अनुसार ग्रुप रिज़र्वेशन करा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें