संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता और इस्लामपुर के पूर्व विधायक राजीव रंजन शनिवार काे पंचतत्व में विलीन हो गये. उनकी अंत्येष्टि दीघा स्थित जनार्दन घाट पर हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व राजीव रंजन के पार्थिव शरीर पर पुष्प-चक्र अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी. स्व राजीव रंजन के पुत्र रूहेल रंजन ने मुखाग्नि दी. जनार्दन घाट पर अंत्येष्टि में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अफजल अब्बास सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और स्व राजीव रंजन के परिजन उपस्थित थे. विस परिसर में लाया गया था पार्थिव शरीर: इससे पहले स्व राजीव रंजन का पार्थिव शरीर शनिवार अपराह्न 3:15 बजे विधानसभा परिसर लाया गया. वहां उनके पार्थिव शरीर पर विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव सहित अन्य मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और पूर्व विधायकों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा है कि स्व रंजन एक सक्रिय और अनुभवी राजनीतिज्ञ थे. वे इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से 2010-2015 में सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए. जदयू प्रदेश कार्यालय में दी गयी श्रद्धांजलि राजीव रंजन का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए वीरचंद पटेल पथ स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय लाया गया. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में पार्टी के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, विधान पार्षद अफाक अहमद, विधान परिषद के उप-सभापति प्रो रामवचन राय, मंत्री अशोक चैधरी, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री जयंत राज, मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री रत्नेश सदा, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, डाॅ भारती मेहता, डाॅ एल.बी सिंह, डाॅ अमरदीप, नंद किशोर कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है