12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलाड़ियों ने खेलों में दिखाई अपनी प्रतिभा

डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह में शनिवार को क्लस्टर थ्री स्तरीय दो दिवसीय खेल उत्सव का समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में डीएवी सीसीएल के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में परचम लहराया.

डीएवी सीसीएल में खेल उत्सव का समापन, अतिथियों ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

गिरिडीह. डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह में शनिवार को क्लस्टर थ्री स्तरीय दो दिवसीय खेल उत्सव का समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में डीएवी सीसीएल के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में परचम लहराया. मुख्य अतिथि गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी सहित प्राचार्य ओमप्रकाश गोयल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. विभिन्न खेल वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया. इस अवसर पर गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी ने स्पोर्ट्स मीट समाप्ति की घोषणा की. इसके खेल ध्वज को सम्मान के साथ उतारा गया. जीएम श्री चौधरी ने कहा कि खेल से बच्चे बिगड़ते नहीं, बल्कि उन में जीवन की चुनौतियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है. उन्होंने बच्चों के साथ झूम-झूम कर हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब गीत को हिंदी व अंग्रेजी में गाकर डीएवी सीसीएल के पूरे प्रांगण को खेल के रंग में रंग दिया. डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन-एच के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ प्रवीण हाजरा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आसानी से किसी बात को सीखने का सबसे सरल माध्यम तथा बच्चों तक अपनी बात पहुंचाने का सशक्त तरीका खेल ही है. उन्होंने आयोजन के कुशलता पूर्वक संचालन के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह के प्राचार्य ओमप्रकाश गोयल की प्रशंसा की. प्राचार्य श्री गोयल ने इस खेल से जुड़े सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए निरंतर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. समापन समारोह में श्री गोयल, पर्यवेक्षक डीएवी जामताड़ा के प्राचार्य डॉ विजय कुमार, डीएवी सरिया के प्राचार्य आरके सिंह, डीएवी चितरा के प्राचार्य राघवेंद्र तिवारी उपस्थित थे. राष्ट्रीय गान के साथ समारोह का समापन हुआ.

विजेता-उपविजेता टीम :

क्रिकेट अंडर 14 बालक वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह विजेता व जीडी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला सातर रोड देवघर उप विजता, क्रिकेट अंडर 17 बालक वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह विजेता व डीएवी पब्लिक स्कूल गोकुलपुर पाकुड़ उप विजेता, अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह विजेता व जीडी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला सातर रोड देवघर उप विजेता बने. हैंडबॉल अंडर 14 बालक वर्ग में जीडी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला,सातर रोड, देवघर विजेता व जीडी डीएवी पब्लिक स्कूल, कास्टर टाउन, देवघर उपविजेता, अंडर 14 बालिका वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल, गोकुलपुर, पाकुड़ विजेता व डीएवी पब्लिक स्कूल, सीसीएल, गिरिडीह उपविजेता, अंडर 17 बालक वर्ग में जीडी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला, सातर रोड, देवघर विजेता व डीएवी पब्लिक स्कूल, सीसीएल गिरिडीह उपविजेता, अंडर 17 बालिका वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल, सीसीएल, गिरिडीह विजेता व जीडी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला, सातर रोड, देवघर उपविजेता रही. बास्केटबॉल अंडर – 14 बालक वर्ग डीएवी पब्लिक स्कूल, सीसीएल, गिरिडीह विजेता व जीडी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला, सातर रोड, देवघर उपविजेता, कबड्डी अंडर – 17 बालक वर्ग में एसआरके डीएवी, सरिया, गिरिडीह विजेता व डीएवी पब्लिक स्कूल, सीसीएल, गिरिडीह उपविजेता, फुटबॉल अंडर -14 बालक वर्ग डीएवी पब्लिक स्कूल, गोकुलपुर, पाकुड़ विजेता व एसआर के डीएवी पब्लिक स्कूल,सरिया, गिरिडीह उपविजेता, अंडर – 19 बालक वर्ग डीएवी पब्लिक स्कूल, ऊर्जानगर, गोड्डा विजेता तथा डीएवी पब्लिक स्कूल, सीसीएल, गिरिडीह टीम उपविजेता रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें