14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 पथ विक्रेताओं को पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर दुकान आवंटित

चास नगर निगम ने सात दुकानों के लिए मांगें आवेदन, फुटपाथ पर व्यवसाय करने से किया गया मना

चास. चास नगर निगम के प्रशासक सह अपर नगर आयुक्त अनंत कुमार के निर्देशानुसार शनिवार को निगम सभागार में डे एनयूएलएम के एसयूएसभी घटक के तहत चास गरगा पुल के समीप नवनिर्मित वेंडिग जोन में 19 पथ विक्रेताओं को पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर दुकान आवंटन किया गया. सहायक नगर आयुक्त प्रिंयका कुमारी ने आवंटित पथ विक्रेताओं को रविवार से ही अपना व्यवसाय करने का निर्देश दिया. साथ ही फुटपाथ पर व्यवसाय करने से मना भी किया. कहा कि आवंटित स्थल पर स्थाई एवं सम्मान पूर्वक दुकान चलाकर अपना जीवन-यापन करें. उक्त वेंडिग जोन में लाइट, पंखा, शौचालय, गार्ड आदि की सुविधाएं दी जायेगी. इससे दुकानदार और ग्राहक को कोई परेशानी ना हो. उन्होंने चास के पथ विक्रेताओं से अपील कि की शेष सात दुकानों के लिए जरूरतमंद फुटपाथ दुकानदार नगर मिशन प्रबंधक के पास आवेदन दे सकते हैं. मौके पर नगर मिशन प्रबंधक प्रशांत कुमार, सामुदायिक संगठनकर्ता सहित चास नगर निगम के कर्मी व पथ विक्रेता उपस्थित थे .

जाम से मुक्ति के लिए सभी पथ विक्रेताओं को बसाना होगा

पथ विक्रेताओं को स्थाई दुकान मिलने से लोगों को कुछ हद तक जाम से मुक्ति मिलेगी. लेकिन चास नगर निगम क्षेत्र में लोगो को जाम से पूरी तरह निजात दिलाने के लिए पूरा फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराना बहुत जरूरी है. हर बाजार में फुटपाथ पर फल, सब्जी सहित विभिन्न प्रकार के फास्टफूड के ठेला लगा रहता है. लोग जरूरत से ज्यादा क्षेत्र अतिक्रमण कर दुकान चला रहे है. कई जगह पर बड़े बड़े स्थाई दुकानदार भी फुटपाथ पर अपना दुकान सजाते है. इस कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. इसलिए निगम प्रशासन को योजना बनाकर सभी पथ विक्रेताओं को स्थाई रूप से बसाने की दिशा में कार्य करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें