बोकारो. डीपीएस चास में तीन दिवसीय अंतर्सदन सांस्कृतिक समारोह ‘आविर्भाव’ शनिवार को संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि स्कूल के प्रो वाइस चेयरमैन एन मुरलीधरन सहित चीफ मेंटर डॉ हेमलता एस मोहन, प्रभारी प्राचार्या दीपाली भुस्कुटे व हेड मिस्ट्रेस सुदेशना सिन्हा उपस्थित थे. मुख्य अतिथि एन मुरलीधरन ने शिक्षकों से विद्यार्थियों को नये-नये तरीकों से सशक्त बनाने व प्रोत्साहित करने की सलाह दी. डॉ हेमलता ने कहा कि भारतीय लोक नृत्य समृद्ध भारतीय संस्कृति व मूल्यों को दर्शाते हैं.
पश्चिम बंगाल, राजस्थानी, छत्तीसगढ़ी व झारखंडी लोकनृत्य ने बांधा समां
आज के कार्यक्रम में अंतर्सदन नृत्य प्रतियोगिता थी. प्राथमिक विंग व सीनियर विंग के छात्रों ने सेमी क्लासिकल थीम पर नृत्य प्रस्तुत किया. प्राइमरी विंग में समूह नृत्य प्रस्तुति का विषय था : लोकनृत्य. गंगा सदन ने पश्चिम बंगाल का लोकनृत्य, यमुना सदन ने राजस्थानी लोकनृत्य, चेनाब सदन ने छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य व सतलज सदन ने झारखंडी लोकनृत्य पर अपने नृत्य प्रस्तुत किये. बेहतर प्रदर्शन के आधार पर यमुना सदन को प्रथम, गंगा व चेनाब सदन को संयुक्त रूप से द्वितीय और सतलज सदन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
दुर्गा-स्तुति, सरस्वती वंदना, शिव-स्तुति, गणेश-स्तुति पर छात्रों की प्रस्तुति
सीनियर विंग में समूह नृत्य प्रस्तुति का विषय था : सेमी क्लासिकल. गंगा ने दुर्गा-स्तुति, यमुना ने सरस्वती वंदना, चेनाब ने शिव-स्तुति व सतलज ने गणेश-स्तुति पर प्रस्तुति दी. सतलज प्रथम, गंगा व चेनाब संयुक्त रूप से द्वितीय व यमुना तृतीय रहा. जूरी सदस्यों में डीएवी-4 की नृत्य शिक्षिका प्रियंका शर्मा, जीजीपीएस सेक्टर-5 की नृत्य शिक्षिका अंकिता चक्रवर्ती व सेंट जेवियर स्कूल बोकारो की चंद्रिमा रे शामिल थी. संचालन तन्वी, अक्षरा अमारा व तेज ने किया. मौके पर डीएस मेमोरियल सोसाइटी चास के सचिव सुरेश अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह, विवेक कुमार, शायन भट्टाचार्या उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है