बांका. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला इकाई बांका के एनएचएम कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में धरना दिया. कार्यक्रम संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई. मौके पर संघ के जिला मंत्री रोहित कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा एनएचएम कर्मियों के एफआरएएस के तहत उपस्थिति दर्ज करने की तुगलगी फरमान के विरोध में सभी कर्मचारी राज्यव्यापी कार्य का बहिष्कार में पहले से सम्मिलित है. कर्मचारियों के समान काम समान वेतन, नियमित बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर संघ एकजुट है. बाद में एनएचएम कर्मियों की एक समिति का भी गठन किया गया. जिसमें मुख्य संयोजक नागेश्वर साह, संयोजक देवेंद्र कुमार व राजवीर शर्मा, अध्यक्ष दिव्या भारती व उपाध्यक्ष निधि कुमारी, कोषाध्यक्ष सोनी कुमारी, कार्यालय सचिव आनंद सिंह के अलावा विक्रम प्रजापति, महादेव सिंघानिया, देवऋषि, नीतिश पांडेय को कार्यकारिणी सदस्य मनोनित किया गया. मालूम हो कि मानवता को देखते हुए कांवरिया पथ में श्रावणी मेला डयूटी में लगाये गये एनएचएम कर्मी हड़ताल से दूर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है