समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना में (एएलटीएफ) एंटी लीकर टास्क फोर्स ने शुक्रवार रात गुप्त सूचना के आधार पर जितवारपुर स्थित जामा मस्जिद के समीप छापेमारी कर स्कार्पियो पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया. इस दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर धंधेबाज फरार हो गये. पुलिस ने वाहन के साथ शराब को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार रात गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के जितवारपुर-विशनपुर के समीप जामा मस्जिद के पास धंधेबाज किसी वाहन से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे हैं. एएलटीएफ प्रभारी राजनाथ कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने उक्त स्थल पर घेराबंदी की. इस दौरान जामा मस्जिद के पास पुलिस ने स्कार्पियो पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया. पुलिस को देखते ही धंधेबाज अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले. जब्त वाहन से 31 कार्टन में 269 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. इधर, पुलिस अनुसंधान में शराब के साथ जब्त वाहन के मालिक और धंधेबाजों की पहचान की गई. इस संबंध में स्थानीय पुलिस द्वारा उत्पाद अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें वाहन मालिक अमित कुमार, जितवारपुर के सुजीत कुमार, जितवारपुर चौथ के राजू कुमार, हकीमाबाद के नीतिश कुमार निराला समेत चार को नामजद आरोपित किया है. वहीं दूसरी ओर शनिवार दोपहर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भमरुपुर गांव स्थित खेत में बोरे में छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया. छापेमारी में जब्त शराब 22 लीटर बताई गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्करों की पहचान कर उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है