26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरवासियों को जाम से मिलेगी निजात, शहर होकर अब नहीं चलेगी बसें

शहरवासियों को अब जाम की समस्या से निजात मिलेगी. दरभंगा व लहेरियासराय बस स्टैंड से बसों का परिचालन नये रूट से होगा

दरभंगा. शहरवासियों को अब जाम की समस्या से निजात मिलेगी. दरभंगा व लहेरियासराय बस स्टैंड से बसों का परिचालन नये रूट से होगा. आयुक्त कार्यालय में आयुक्त सह अध्यक्ष क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार मनीष कुमार की अध्यक्षता में बस पड़ाव एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक में निर्णय लिया गया कि दरभंगा बस पड़ाव से बसें अब एनएच 57 होते हुये सकरी, धरौरा, बिरौल, कुशेशवरस्थान, सहरसा रूट पर चलेगी. लहेरियासराय बस पड़ाव से सीतामढ़ी की ओर जाने वाली बसें अब परिवर्तित मार्ग एकमी, शोभन होकर जायेगी. बता दें कि इसके पूर्व दरभंगा बस स्टेंड से दरभंगा स्टेशन, दोनार, कबीरचक होते हुए बसें धरौड़ा, बेनीपुर, बिरौल, सहरसा को जाती थी, जबकि लहेरियासराय बस स्टैंड की जगह दरभंगा रेलवे स्टेशन से सीतामढ़ी रूट की बसें खुलती थी. बैठक में यह नहीं बताया गया कि नया प्रावधान कब से लागू होगा. बैठक में नगर की सड़कों के दोनों तरफ स्थानीय दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने का निर्णय लिया गया. सब्जी, फल बेचने वाले वेंडर आदि के लिए बेंडिंग स्थल चिन्हित करने पर सहमति बनी. नगर निगम के चिन्हित ऑटो पडाव को चालू करने एवं पड़ाव में नागरिक सुविधा बहाल करने को लेकर अधिकारियों ने निर्देश दिये गये. बैठक में नगर आयुक्त कुमार गौरव, नगर पुलिस अधीक्षक शुभम कुमार आर्य, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार राजेश कुमार, अपर समाहर्ता नीरज कुमार दास, जिला परिवहन पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें