वरीय संवाददाता, धनबाद.
हाइकोर्ट से बेल मिलने के बाद शनिवार को भोजपुरी गायक भरत शर्मा को एसएनएमएमसीएच से डिस्चार्ज कर दिया गया. डिस्चार्ज होते ही भरत शर्मा अपने घर चले गये. इससे पहले दिन भर कागजी प्रक्रिया पूरी की गयी. रात के लगभग नौ बजे कागजी प्रक्रिया पूरी कर अस्पताल से ही वह सीधे अपने घर चले गये. अस्पताल से उन्हें लेने के लिए परिजन कार लेकर पहुंचे थे. सीने में दर्द व पेशाब में जलन की शिकायत पर 20 जुलाई को भरत शर्मा को धनबाद मंडलकारा से एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था. मेडिसिन विभाग के डॉ अब्दुल जब्बार की यूनिट में उनका इलाज चला. सभी तरह की जांच रिपोर्ट नॉर्मल आने पर चिकित्सकों ने उन्हें शनिवार को डिस्चार्ज कर दिया. बता दें कि शुक्रवार को उच्च न्यायालय से उन्हें बेल मिल गयी है.फर्जी दस्तावेज पर टीडीएस भुगतान लेने के तीन मामलों में हुई जेल :
13 जून 2018 को आयकर विभाग से फर्जी दस्तावेज के आधार पर टीडीएस का भुगतान लेने संबंधित तीन मामलों में भरत शर्मा को अलग-अलग दो वर्षों का कठोर कारावास व 10 हजार रुपये की आर्थिक सजा सुनायी गयी थी. निचली अदालत की सजा के खिलाफ उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में अपील दाखिल की थी. तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम संजय कुमार प्रथम की अदालत ने भरत शर्मा की तीनों अपील को निरस्त करते हुए निचली अदालत की सजा को बरकरार रखा था. 19 जुलाई को उन्होंने धनबाद कोर्ट में आकर सरेंडर किया था. इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है