29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: चुनाव के मोड में बिहार भाजपा, तीन अगस्त से प्रदेश अध्यक्ष करेंगे जिलों का दौरा

Bihar Politics: बिहार भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने भी तीन अगस्त से बिहार के जिलों का दौरा शुरू करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वो 3 अगस्त से जिलों का दौरा सह प्रवास आरंभ करेंगे.

Bihar Politics: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अब एक साल का ही वक्त बचा है. ऐसे में राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव भी विदेश से फिट होकर लौट आये हैं और 15 अगस्त से बिहार यात्रा पर निकलेंगे. दूसरी ओर बिहार भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने भी तीन अगस्त से बिहार के जिलों का दौरा शुरू करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वो 3 अगस्त से जिलों का दौरा सह प्रवास आरंभ करेंगे. बिहार विस चुनाव 2025 के मद्देनजर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.

कार्यकर्ताओं को मुख्यधारा में लाना प्राथमिकता

बिहार भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव पर अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि वो पार्टी संगठन को मजबूत करने में लगे जो समर्पित कार्यकर्ता किसी भी कारण से खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं, उन्हें मुख्यधारा में लायेंगे. उन्हें वाजिब सम्मान दिलायेंगे. पार्टी में उनकी सहभागिता तय करेंगे. जात-पात और वर्ग भेद से परे भाजपा के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलायेंगे. राज्य में एनडीए को 2010 सेभी बड़ी जीत दिलाने के लिए उनसे फीडबैक लेकर चुनावी प्रबंधन की रणनीति बनायेंगे. पार्टी संगठन को 2025 चुनाव के लिए बूथस्तर तक धारदार बनाने की आवश्यकता है.

सहयोगी दलों के साथ संवाद पर रहेगा जोर

डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि सहयोगी दलों से बेहतर संवाद स्थापित करना हमारी प्राथमिकता होगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव लड़ने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी दलों से बेहतर संवाद स्थापित करने की बतौर प्रदेश अध्यक्ष वे यथोचित कोशिश करेंगे. इसके लिए जरूरी हुआ तो तंत्र भी विकसित करेंगे. दिलीप कुमार जायसवाल ने दावा किया कि बिहार में अगली सरकार एनडीए की ही बनेगी. उन्होंने कहा कि एनडीए में सीटों को लेकर कोई झंझट नहीं होगा. हम मिलकर और मजबूती से लड़ेंगे. सभी सहयोगियों को उनकी समुचित हिस्सेदारी एनडीए में मिलती रही है और आगे भी मिलती रहेगी.

Also Read: Union Budget 2024: बिहार को सड़क, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस कोरिडोर का तोहफा

‘डिलीवरी ऑफ सर्विसेज’ की समीक्षा होगी

डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि भाजपा कोटे से बने मंत्रियों को ‘डिलीवरी ऑफ सर्विसेज’ को दुरुस्त करना होगा. भाजपा कोटे के मंत्री अपने विभाग की योजनाओं से जनता की सेवा कर रहे हैं, इसका अहसास भी लोगों को होना चाहिए. इसकी समीक्षा भी आवश्यक है. बतौर अध्यक्ष सरकार और संगठन दोनों मिलकर काम करे, इस का ख्याल रखा जायेगा. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वे केन्द्र और राज्य सरकार की समग्र योजनाओं को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करायेंगे. इन योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत लोगों तक कैसे पहुंचे, योजनाओं की सुविधा गांव-गांव तक पहुंचाने में भाजपा कार्यकर्ता किस तरह अपनी भूमिका निभा सकते हैं, इसकी ट्रेनिंग हम शीघ्र आरंभ करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें