11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Rules: 1 अगस्त से होने जा रहा है नियमों में बदलाव, क्या होगा महंगा और क्या होगा सस्ता जानें यहां

पिछले महीने की तरह ही अगस्त में भी कुछ नियमों में ऐसे बदलाव होंगे जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार नए महीने में यूटिलिटी ट्रांजेक्शन, LPG गैस सिलेंडर के दाम और HDFC क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव होगा.

New Rules: आने वाला महीना आपकी जेब पर काफी असर डाल सकता है. हर नए महीने में होने वाले नियमों में परिवर्तन की तरह अगस्त में भी कुछ नियम बदले जा रहे है. अब नए नियम लागू होने के बाद कुछ वस्तुओं के दाम बढ़ेंगे तो कुछ के दाम घटेंगे जिसका सीधा लोगों की जेब पर पड़ेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 अगस्त से गैस-सिलेंडर के दाम, HDFC Life क्रेडिट कार्ड के नियम और बिजली भुगतान आदि के नियमों में परिर्वतन देखने को मिलेगा

लेन देन पर पड़ेगा प्रभाव

1 अगस्त से लेन देन के लिए नए नियम लागू होंगे. जिनके अनुसार रु. 50, 000 रुपये से कम के लेनदेन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. वहीं 50, 000 रुपये से अधिक के लेनदेन पर कुल राशि का 1% शुल्क देना पड़ेगा.
हालांकि छात्रों के लिए राहत की खबर ये है कि कॉलेज या स्कूल की वेबसाइटों या उनकी पीओएस मशीनों के माध्यम से सीधे किए गए भुगतान निःशुल्क हैं. परंतु छात्र सीआरईडी, चेक, मोबिक्विक और अन्य थर्ड-पार्टी ऐप्स के माध्यम से 50 हजार से ज्यादा का भुगतान करेगा तो उसे 1% अतिरिक्त शुल्क देना होगा.

HDFC Bank क्रेडिट कार्ड में होगा बदलाव

नए महीने HDFC Bank की तरफ से टाटा न्यू इनफिनिटी और टाटा न्यू प्लस क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव किया जाएगा. नये नियमों के अनुसार इन कार्ड धारकों को टाटा न्यू यूपीआई आईडी से लेनदेन करने पर 1.5% न्यू कॉइन्स प्राप्त होंगे.

Also Read: Delhi : बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत, कोचिंग सेंटर पहुंची स्वाति मालीवाल ने कहा- यह आपदा नहीं… हत्या है

LPG सिलेंडर की कीमत में होगा बदलाव

पिछले महीने की तरह 1 अगस्त से भी एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिलेगा. जुलाई महीने में मिडिल क्लास के लिए अच्छी खबर ये थी कि केंद्र सरकार ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती की थी. अब आगे ऐसा माना जा रहा है कि सरकार सिलेंडर की कीमत में कटौती कर सकती है.

Also Read: Delhi News: दिल्ली सरकार के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से हुई 3 छात्रों की मौत

गूगल मैप्स के शुल्क में होगी कटौती

आने वाले महीने की पहली तारीख से गूगल मैप्स परिवर्तित नियम लागू होंगे. नए नियम के अनुसार गूगल मैप्स ने अपनी सर्विस का भारत में शुल्क 70 प्रतिशत तक घटा दिया है. इसके साथ ही नए नियमों में गूगल मैप्स की ओर से सर्विस के लिए डॉलर की जगह भारतीय रुपयों में चार्ज लिया जाएगा. हालांकि बता इस बदलाव का आम यूजर्स पर कोई असर नहीं होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें