Bihar News: पश्चिम चंपारण जिले में एक टैंकर अचानक ब्लास्ट कर गया जिससे ट्रक के पास खड़े एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी. एक तरफ जहां टैंकर के परखच्चे उड़े तो दूसरी तरफ पास में खड़े एक व्यक्ति के भी चिथड़े उड़ गए. वहीं इस घटना में दो लोगों के गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना है. घटना मझौलिया हाई स्कूल चौक के करीब की है जहां इथनॉल प्लांट के पास यह हादसा हुआ है.
टैंकर ब्लास्ट किया, एक व्यक्ति की मौत
मझौलिया हाई स्कूल चौक के समीप शुगर इंडस्ट्रीज के इथनॉल प्लांट के बगल में एक ट्रक खड़ा था. अचानक इस ट्रक टैंकर में जोरदार धमाका हुआ. टैंकर के परखच्चे उड़ गए और तीन व्यक्ति इसकी चपेट में आ गए. दो व्यक्ति जख्मी हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जबकि एक व्यक्ति की जान इस हादसे में चली गयी. विस्फोट इतना जोरदार था कि टैंकर के कई हिस्से दूर तक जा गिरे. वहीं बगल से गुजर रहे व्यक्ति के शरीर के कई हिस्से हो गए. छाती से ऊपर का हिस्सा पूरी तरह से गायब दिख रहा था.
ALSO READ: नशे के ओवरडोज से कांवरिया का मानसिक संतुलन बिगड़ा, सुल्तानगंज-देवघर के रास्ते में गंगाजल भी भूल आया
कई हिस्सों में बंटा शव
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. शव को समेटकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गय. शव बुरी तरह से कई हिस्सों में बंट चुका था.
मृतक के घर में मचा कोहराम
मृतक की पहचान मझौलिया पंचायत के सतभीड़वा वार्ड नं 10 के रहने वाले नागेश्वर मुखिया के पुत्र दरोगा मुखिया ( उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है. वो किसी काम से साइकिल से जा रहे थे और इस हादसे का शिकार बन गए. परिजनों में कोहराम मचा है.