Women’s Asia Cup Final 2024: महिला एशिया कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम आठवीं बार एशिया कप चैंपियन बनने से चूक गई. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया. भारतीय गेंदबाजों ने खराब प्रदर्शन किया और क्षेत्ररक्षण में भी फील्डरों ने कई कैच टपकाए और अंत में भारत को हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका ने यह मुकाबला 18.4 ओवर में ही 8 विकेट से जीत लिया. भारतीय टीम ट्रॉफी की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी. उनका अजेय अभियान फाइनल में आकर हार के साथ समाप्त हुआ.
भारत ने श्रीलंका को दिया था 166 रनों का लक्ष्य
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन टीम इंडिया को गेंदबाजों का साथ नहीं मिला. ऋचा घोष ने डेथ ओवरों में आकर 14 गेंद पर 30 रन बनाए और टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया. टॉप ऑर्डर में उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा का बल्ला कुछ खास नहीं चला. जेमिमा रोड्रिग्स ने 16 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली. भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए कुछ और रनों की जरूरत थी, जो आखिरी के ओवरों में नहीं बन पाए.
PV Sindhu ने पहले मैच में फथीमथ को 21-9, 21-6 से हराया, बलराज पंवार क्वार्टर फाइनल में
Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने भारत को दिलाया पहला मेडल, ब्रॉन्ज जीतकर रचा इतिहास
श्रीलंका के दो बल्लेबाजों ने जड़ा पचासा
श्रीलंका की पारी की बात करें तो सलामी बल्लेबाज वास्मी के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान चमारी चट्टापट्टू ने 43 गेंद पर 61 रनों की शानदार पारी खेली. उनके आउट होने के बाद हर्षिथा समरविक्रमा ने 51 गेंद पर 69 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी. भारतीय गेंदबाज शुरुआत से ही विकेट के लिए तरसते रहे. भारत की ओर से केवल तनुजा कंवर को एक सफलता मिली. सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए. राधा यादव ने सबसे 4 ओवर में सबसे ज्यादा 47 रन लुटाए. भारत के लिए यह दिल तोड़ना वाली हार है.
हरमनप्रीत ने बताई हार की वजह
इस हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी क्रिकेट खेली और इसमें कोई शक नहीं कि आज हमने बहुत सारी गलतियां कीं. इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा. यह एक अच्छा स्कोर था, हम पावरप्ले में ब्रेकथ्रू की तलाश में थे लेकिन यह योजना के अनुसार नहीं हुआ. श्रीलंका ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. आगामी विश्व कप की ओर देखते हुए हम कुछ क्षेत्रों में सुधार करना चाहते हैं, हम निश्चित रूप से कड़ी मेहनत करेंगे और इस दिन को याद रखेंगे. उन्होंने इतने समय से इतना अच्छा क्रिकेट खेला है और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला.