खेत में धान रोपाई कार्य करने के दौरान अचानक करेंट की चपेट में आने से हुई मौत प्रतिनिधि, सलखुआ सलखुआ थाना क्षेत्र के भेलवा ओरैली मुसहरी में रविवार को 37 वर्षीय मजदूर राजीव सादा का शव पहुंचने पर गांव में कोहराम मच गया. उसकी पत्नी 6 बच्चे की मां ममता देवी उर्फ मरनी देवी अपने पति का शव देखते ही अचेत हो गयी. बच्चे भी शव के पास रोने बिलखने लगे. अन्य परिजन का भी बुरा हाल हो गया. बताया गया कि मजदूर राजीव सादा धान की रोपाई के लिए एमपी गया था. जहां दतिया जिले के गोदान थाना क्षेत्र में धान रोपने की मजदूरी का काम कर रहा था. मृतक के परिजन के अनुसार 26 जुलाई को राजीव जब खेत में धान रोपाई का कार्य कर रहे थे, तभी अचानक करेंट की चपेट में आ गये. करेंट लगते ही वे जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं खेत मालिक बलराम धाखड़ ने शव को उसके घर भेज दिया. ओरैली मुसहरी में ग्रामीण समाज सेवी खुशीलाल भगत, किशोरी यादव, मोहन भगत ,अर्जुन सादा, जीतेश भगत सहित दर्जनों ग्रामीणों ने शव के दाह संस्कार में शामिल हुए तथा परिजनों को ढांढस दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है