19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्वेलरी लूट की घटना दुखद : जदयू

जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा

पूर्णिया. जदयू के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि पूर्णिया को कुछ लोग 2005 के पहले जो था वह करना चाहते है. पूर्णिया को बहुत ही लगन और मेहनत से मुख्यमंत्री नीतिश जी के नेतृत्व मे सभी जनप्रतिनिधि के सहयोग से विकसित पूर्णिया के संकल्प के साथ कार्य किया जा रहा है. पूर्णिया विकसित हो इसके लिए शांति और अमन चैन होना आवश्यक है. पूर्णिया के कानून व्यवस्था को चैलेंज सीमावर्ती जिला के अपराधी कर रहे है कुछ पूर्णिया के अपराधी समर्थक लोग सहयोग करते है. अभी तक जो भी लूट कांड हुई है लगभग आधी से अधिक पुलिस अनुसंसाधन और पुलिस अपने रिपोर्ट में कहती है. पुलिस को ईमानदारी और सख्ती से कानून का राज स्थापित करने की जररूत है. बिहार सरकार पुलिस को आधुनिक सुविधा देती रहती है. कुछ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल के आचरण के कारण पुलिस प्रशासन पर आरोप लगते रहे हैं. पूर्णिया में ज्वेलरी दुकान मे लूट हुई है बहुत ही दुखद है ,यह घटना पुलिस प्रशासन के लिए अपराधी ने खुलेआम चुनौती है. पुलिस प्रशासन सक्षम है ऐसे चुनौती का खत्म करने का. पुलिस अपने कानूनी अधिकार और संसाधन का उपयोग कर पूर्णिया को अपराध मुक्त करने का सकारात्मक प्रयास करे. पुलिस प्रशासन के साथ पूर्णिया की जनता हर कदम पर साथ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें