20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केसरिया वस्त्रधारियों की अटूट शृंखला से शिवमय हुआ कांवरिया पथ

पावन सावन मास की दूसरी सोमवारी को लेकर रविवार को संपूर्ण कांवरिया पथ शिवमय बना रहा. श्रावणी मेला में रविवार को पूरे दिन भक्तों का रैला उमड़ने से जिलेबिया मोड़ से लेकर दुम्मा बॉर्डर तक बनी अटूट मानव शृंखला मनोहारी दृश्य प्रस्तुत कर रही थी.

दूसरी सोमवारी पर जलाभिषेक करने के लिए बाबाधाम की यात्रा पर निकले पड़े शिवभक्त, दीपक चौधरी, कटोरिया. पावन सावन मास की दूसरी सोमवारी को लेकर रविवार को संपूर्ण कांवरिया पथ शिवमय बना रहा. श्रावणी मेला में रविवार को पूरे दिन भक्तों का रैला उमड़ने से जिलेबिया मोड़ से लेकर दुम्मा बॉर्डर तक बनी अटूट मानव शृंखला मनोहारी दृश्य प्रस्तुत कर रही थी. विशेष रूप से अबरखा की चढ़ाई से होकर जब केसरिया वस्त्रधारी श्रद्धालुओं का कारवां गुजर रहा था, तो पथ के कण-कण से मानो हर-हर महादेव व बोलबम का स्वर गूंजायमान हो रहा था. उत्तरवाहिनी गंगा सुल्तानगंज से कांवर में गंगाजल लेकर बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग पर जलार्पण के संकल्प को लेकर बाबाधाम की यात्रा कर रहे सभी श्रद्धालुओं का लक्ष्य सावन की दूसरी सोमवारी को बाबा का दीदार करना था. रविवार को उमस भरी गर्मी के बीच कटोरिया व चांदन क्षेत्र से होकर बाबा नगरी की ओर आस्था का सैलाब अग्रसर रहा. कांवरिया पथ के सभी सेवा शिविरों, टेंट सिटी, सरकारी व प्राइवेट धर्मशालाओं के साथ-साथ सभी प्रमुख स्थलों के छोटी-बड़ी दुकानों में भी धूप के समय श्रद्धालु विश्राम करते दिखे. हालांकि कुछ देर बाद ही अधिकांश भक्त खुद पर शुद्धि जल का छिड़काव कर आगे की यात्रा को जारी रखा. श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ के मद्येनजर पुलिस व प्रशासनिक टीम भी पूरी तरह से मुस्तैद रहे. कटोरिया व चांदन क्षेत्र से सैकड़ों डाक बम सुल्तानगंज हुए रवाना सावन की दूसरी सोमवारी पर डाक बम बनकर बाबा दरबार पहुंचने के लक्ष्य को लेकर रविवार को कटोरिया व चांदन क्षेत्र से भी सैकड़ों की संख्या में डाक बम सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए. रविवार को ट्रेन, बस व छोटी-छोटी गाड़ियों से भी डाक बम रवाना हुए. कटोरिया के मढ़ियापट्टी गांव से करीब दो दर्जन डाक बमों की टोली कठौन शिव मंदिर प्रांगण में जमा होकर सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए. युवकों की टोली की विदाई को लेकर काफी संख्या में परिजन व ग्रामीण यहां जुटे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें