19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति व पुत्र को छोड़ प्रेमी से शादी करने वाली महिला को मिला धोखा, घर से निकाला

थाना क्षेत्र के भागवतचक गांव में पति और पुत्र को छोड़कर प्रेमी के साथ शादी करने वाली महिला को प्रेमी पति ने भी घर से निकाल दिया.

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के भागवतचक गांव में पति और पुत्र को छोड़कर प्रेमी के साथ शादी करने वाली महिला को प्रेमी पति ने भी घर से निकाल दिया. पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार, गांव के शालिग्राम दास के पुत्र राजू दास की शादी पांच वर्ष पूर्व बदरखा गांव के दिगंबर दास की पुत्री पूसा कुमारी से हुई थी. शादी के बाद दो पुत्र भी हुए. महिला के पति राजू दास कमाने के लिये विशाखापट्टनम चले गये. इसी बीच गांव के ही निरंजन मोदी के पुत्र प्रवीण कुमार का महिला के घर आना-जाना बढ़ गया. जिसके बाद महिला पूसा देवी को प्रवीण कुमार से प्रेम हो गया. फिर महिला अपने पति और बच्चों को छोड़कर ससुराल से अपने गांव प्रेमी प्रवीण कुमार के साथ घर से भाग कर शादी कर ली. शादी के सप्ताह दिन बाद ही महिला को उसके प्रेमी ने शारीरिक शोषण और आर्थिक शोषण कर धोखा देते हुए रखने से इनकार कर दिया. पीड़िता न्याय की गुहार लगाने के लिए कभी सरपंच तो कभी मुखिया के पास चक्कर काटने लगी. जिसे देखकर गांव के लोगों को भी तरस आ गयी. अंत में रविवार को गांव में पंचायती हुई. जहां पंचायती में महिला को उसके प्रेमी के साथ रहने की बात कही. जब महिला अपने प्रेमी के घर रहने के लिये पहुंची तो वहां प्रेमी की मां माधुरी देवी, पिता निरंजन मोदी और भाई शुभम कुमार ने गाली- गलौज करते हुए मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. पीड़िता ने पिता दिगंबर दास के साथ थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए प्रवीण कुमार उसके पिता निरंजन मोदी सहित चार लोगों के विरुद्ध शिकायत की. पुलिस पदाधिकारी ने पीड़िता को महिला थाना बांका भेज दिया है. वहीं पंचायत के मुखिया अनार देवी ने बताया कि महिला ने अपने पति और बच्चों को छोड़कर गांव के प्रेमी से शादी कर ली थी, लेकिन अब प्रेमी से भी उसे धोखा मिला है. पंचायत का फैसला नहीं मानने के बाद उसे कानून का सहारा लेने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें