भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. जनता के नुमाइंदे मुद्दों पर बात नहीं कर रहे. इधर जनता खुद को असहाय महसूस कर रही है. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रघुराज पांडेय ने प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि हर विभाग में भ्रष्टाचार है. पदाधिकारी पैसे लेकर गलत तरीके से जमीन का म्यूटेशन कर रहे हैं. इससे जमीन संबंधी विवाद काफी बढ़ गया है. बालू की कालाबाजारी चरम पर है. वहीं प्रदेश सरकार इन पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल है. नगर पंचायत चुनाव नहीं होने से विकास कार्य बाधित है. अभी तक बंशीधर महोत्सव नहीं : राजकीय महोत्सव घोषित होने के बाद भी अभी तक बंशीधर महोत्सव नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि श्री बंशीधर नगर पंचायत में भी काफी अनियमितता है. चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए पार्टी को आवेदन देंगे, पार्टी उन्हें जो निर्देश देगी उसपर ईमानदारी से कार्य किया जायेगा. उपस्थित लोग : प्रेसवार्ता में नगर मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, धुरकी मंडल अध्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है