15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया बिजली बिल जमा करें, नहीं तो होगी कार्रवाई : एइ

विद्युत विभाग के सहायक अभियंता (एइ) राजदेव मेहता रविवार को चंदवा पहुंचे. यहां उन्होंने विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण किया.

चंदवा़ विद्युत विभाग के सहायक अभियंता (एइ) राजदेव मेहता रविवार को चंदवा पहुंचे. यहां उन्होंने विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा बकाया बिजली बिल वसूली के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है. देखा जा रहा है कि चंदवा प्रखंड में बड़ी संख्या में बिजली का बिल बकाया है. इस कारण निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करने में कठिनाई हो रही है. शहर में जिन उपभोक्ताओं का बिल 10 हजार रुपये व ग्रामीण उपभोक्ताओं का बिल पांच हजार रुपये बकाया है, अभियान चलाकर उनका कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. परेशानी व कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए उक्त उपभोक्ता शीघ्र बिजली बिल का भुगतान कर दें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दो सौ यूनिट तक फ्री बिजली देने की योजना लायी गयी है. योजना का लाभ उन उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिनके घर में मीटर लगा है तथा जिनके यहां दो सौ यूनिट से कम बिजली खर्च होती है. जुलाई महीने से यह योजना शुरू है. शहर में एलटी वायर बदलने का काम भी जल्द शुरू होनेवाला है. अब कवर केबल लगाया जायेगा. इससे तार गिरने व हुकिंग की समस्या भी खत्म हो जायेगी. उन्होंने विभाग द्वारा चलायी जा रही योजना का लाभ लेने की अपील उपभोक्ताओं से की है. बताते चले कि रविवार को अभियान चलाकर शहरी क्षेत्र में 40 उपभोक्ताओं का बकाया बिल को लेकर विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है. अभियान में सबस्टेशन इंचार्ज सुनील कुमार के अलावे सभी विद्युत कर्मी लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें