भभुआ नगर. धान की रोपनी का कार्य पिछड़ रहा है, इसे देख किसानों द्वारा लगातार सबमर्सिबल के माध्यम से खेतों की सिंचाई की जा रही है. इधर, किसानों द्वारा बधार में लगातार चल रहे सबमर्सिबल के चलते जिले के महेसुआ, उजरी सिक्ठ, जलालपुर, कोरी, मधुपुर सहित कई गांव के घरों में लगे चापाकल पानी उगलना बंद कर दिया है. जबकि, यह हाल केवल जिले के सदर प्रखंड में ही नहीं है, कमोबेश यही हाल जिले के अन्य प्रखंडों में भी है, जहां सावन की महीने में भी बरसात नहीं होने के कारण पानी का लेयर काफी नीचे चला गया है. इसके कारण घरों में पीने के पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. अगर बधार में सबमर्सिबल कृषि सिंचाई के लिए इसी तरह से चलता रहा, तो आगे एक सप्ताह में जिले के कई गांवों में पीने के पानी को लेकर भारी समस्या उत्पन्न हो जायेगी. जबकि, यह केवल ग्रामीण क्षेत्र के घरों का हाल नहीं है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित कई विद्यालयों का हाल यही है कि लेयर भाग जाने के कारण चापाकल पानी उगलना बंद कर दिया है. इसके कारण सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मध्याह्न भोजन भी प्रभावित है. हालांकि, विद्यालयों में बंद पड़े चापाकल की मरम्मत के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन द्वारा लगातार लोक स्वास्थ्य प्रमंडल कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर सूचित किया जा रहा है, ताकि मध्याह्न भोजन प्रभावित न हो. = दिन में सबमर्सिबल नहीं चलने की अपील पानी के लेयर भाग जाने के कारण ग्रामीण परेशान हैं, तो दूसरी तरफ ग्रामीण खेती में जुटे किसानों से अपील कर रहे हैं कि दिन में सबमर्सिबल नहीं चलाएं, नहीं तो घरों के चापाकल बंद हो जायेंगे और ग्रामीणों के सामने पीने के पानी को लेकर गंभीर समस्या उत्पन्न हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है