गुठनी. थाना क्षेत्र के भरौली गांव में शनिवार की शाम अनुराग यादव (20) की मौत सांप के डसने से हो गया. परिजनों ने बताया कि वह घर के समीप गोठा पर बैठा हुआ था. तभी उसे जहरीले सांप ने डंस लिया. उसने इसकी सूचना परिजनों को दिया. परिजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का कहना था कि लोगों के बताये कुछ धार्मिक जगहों पर भी उसका इलाज के लिए ले गये. मौत के बाद परिजनो में मायूसी छा गई. पीएचसी के प्रभारी डॉ शब्बीर अख्तर ने बताया कि सांप डसने के बाद मरीज को सीधे लेकर पीएचसी या सदर अस्पताल पहुंचना चाहिए. जहां डॉक्टरों के देख रेख में मरीज का सही ढंग से ईलाज किया जाता है. परिजनों के रूदन से माहौल हुआ गमगीन ग्रामीणों की माने तो वह परिवार का इकलौता बेटा था. उसके परिवार में उसकी मां सरोज देवी के अलावे छोटी बहन पल्लवी कुमारी शामिल हैं. उसकी मां उसे बार बार याद करके बेहोश हो जा रही थी. सूचना मिलने के बाद ग्रामीण मोतीभर यादव, उपेंद्र यादव, राजनाथ यादव, गणेश यादव, निकिल यादव समेत आमाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी लोग मृतक के परिजनो के ढांढस बढ़ाने में जुटे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है