24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासनिक अधिकारियों की हुई समीक्षात्मक बैठक

जिले की प्रभारी मंत्री सह परिवहन मंत्री शीला मंडल के साथ अधिकारियों की समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को एक बैठक की जायेगी.

लखीसराय. जिले की प्रभारी मंत्री सह परिवहन मंत्री शीला मंडल के साथ अधिकारियों की समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को एक बैठक की जायेगी. जिसमें जिला के विकास कार्य की प्रगति के अलावा योजनाओं की समीक्षा की जायेगी. सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं को लेकर प्रभारी मंत्री के द्वारा जिला प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी ली जायेगी. इसके लिए रविवार को मंत्रणा कक्ष में डीएम रजनीकांत की अध्यक्षता में सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक की गयी. जिसमें प्रखंड स्तर के चलने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए कहा गया कि क्रियान्वयन योजना के अलावा संपन्न हुई योजना का रिपोर्ट तैयार कर लें. सोमवार को जिला प्रभारी मंत्री के साथ होने वाली बैठक में रिपोर्ट पेश की जायेगी. बैठक में कहा गया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं को लेकर भी सभी फाइल अपडेट रखें. बैठक में कहा गया कि पेंडिंग कार्यों की भी समीक्षा की जायेगी. पेंडिंग कार्यों के कारण संबंधित अधिकारी को जवाब देना होगा. बैठक को लेकर डीडीसी कुंदन कुमार ने बताया कि जिला योजना क्रियान्वयन की बैठक सोमवार को प्रभारी जिला मंत्री शीला मंडल के साथ सभी अधिकारियों का होना है. इसके लिए जिले के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रखंड अंचल एवं जिला स्तर के अधिकारियों को रिपोर्ट तैयार करने के साथ-साथ अन्य आवश्यक निर्देश दिया गया है. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी सुनील कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार शेखर, जिला मत्स्य पदाधिकारी रंजीत कुमार के अलावा जिले के अन्य अधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावा अंचल अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें