21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 एकड़ जमीन में जलजमाव के कारण खेतों में हो गया कीचड़

नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्ड के 50 से अधिक एकड़ जमीन सालों भर परती रहती है. इन वार्डों में पानी की निकासी नहीं होने के कारण खेत पानी से जलमग्न रहता है.

लखीसराय. नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्ड के 50 से अधिक एकड़ जमीन सालों भर परती रहती है. इन वार्डों में पानी की निकासी नहीं होने के कारण खेत पानी से जलमग्न रहता है. खेतों में पानी जमा होने के कारण खेत में कीचड़ एवं बड़े-बड़े घास का पौधा होने से फसल नहीं हो पा रहा. सिर्फ भोला टोला में 20 किसान का 15 एकड़ से अधिक जमीन में सालों भर पानी जमा रहने के कारण उन्हें खेत से फसल प्राप्त नहीं हो रहा है. इंग्लिश मोहल्ले के पीछे एवं धर्मरायचक में जलजमाव की यही स्थिति बनी हुई है. बताया जाता है कि वार्ड नंबर दो, तीन, चार, पांच के मोहल्ले का पानी बड़ी पोखर में जमा हो जाता है. बड़ी पोखर डबाडब हो जाने के बाद पानी पूरे खेत में फैल जाता है. जिसके कारण खेत मालिक को खेत में प्रवेश करना भी मुश्किल हो जाता है. जलजमाव की स्थिति पुरानी बाजार के इन वार्डों को छोड़कर भी वार्ड नंबर सात, आठ, नौ, 10 का भी यही हाल है. इन वार्डों के मुहल्ले से भी जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. इन वार्डों का पानी भी बड़ी पोखर ही पहुंचकर जमा हो जाता है. जिसके कारण खेत मालिक को खेत में फसल उगाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. किसान हारकर खेत को छोड़ देते हैं एवं फसल नहीं उगाते हैं.

अरबों रुपये खर्च किये जाने के बाद भी नहीं हुई जल निकासी की व्यवस्था

शहर में जल निकासी के लिए बड़े-बड़े नाला का निर्माण कराया गया है. विद्यापीठ चौक से लेकर बड़ी दरगाह तक बड़ा नाला का निर्माण तो कराया गया है. इसके अलावा गली मोहल्ले में भी जल निकासी के लिए नाला निर्माण कराया गया है, लेकिन इसका लोगों को तनिक भी फायदा नहीं हो रहा है. साफ-सफाई व जल निकासी के लिए नगर परिषद के द्वारा अभी तक लाखों करोड़ों नहीं बल्कि अरबों रुपये की राशि लगा चुके हैं, लेकिन जल निकासी का लोगों को कोई फायदा नहीं हो रहा है. एक तरफ जल निकासी की जगह नहीं होने के कारण लोगों को जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो दूसरी तरफ नाला को अतिक्रमण करने के कारण भी जल निकासी की व्यवस्था में समस्या खड़ी हो रही है. शहर के चितरंजन रोड के नाला पर अतिक्रमण के अलावा मानसिंहा पइन पर अतिक्रमण के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है.

नया बाजार में भी है जलजमाव की समस्या

शहर के वार्ड नंबर 17, 22, 19 में भी जलजमाव की समस्या होती है. वार्ड नंबर 17 में जलजमाव के कारण खेतों में पानी जमा जाता है. जिसके कारण किसानों को खेत को जोत आबाद करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. किसान अपने खेत को हरा भरा करने के लिए वार्ड पार्षद से गुहार लगा रहे हैं. वहीं वार्ड पार्षद नगर परिषद के अधिकारियों से जल निकासी की व्यवस्था करने के लिए कह रहे हैं. शनिवार को भी वार्ड नंबर 17 के वार्ड प्रतिनिधि कार्यपालक पदाधिकारी से चर्चा कर रहे थे. जिस पर उन्हें आश्वासन भी मिला है. जल निकासी की व्यवस्था करने के लिए वार्ड पार्षद द्वारा प्रयास किया जा रहा है, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है.

बोले अधिकारी

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के आपसी सामंजस्य एवं सहयोग से ही किसी समस्या को दूर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें