जिला फुटबॉल संघ के बैनर तले सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में रविवार से वुनील दा मेमोरियल फुटबॉल सीजन तीन प्रतियोगिता आयोजित किया गया. उद्घाटन मुकाबले में बांका टीम ने एसटी ब्रदर्स को ट्राई ब्रेकर में 4-2 से पराजित कर दिया. बांका टीम के राजीव मुर्मू को बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार से नवाजे गये. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार व मधेपुरा के एसडीएम जेड हसन ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर सोइन अंसारी, डॉ विवेक कुमार, फारूक आजम, फैसल खान, शाहीन अख्तर, अनूप घोष, नारायण, फैयाज़, आकाश, गुंजन ठाकुर, आलोक कुमार, सुधीर मुखर्जी, नीरज कुमार आदि मौजूद थे. मैच में निर्णायक उपेंद्र मंडल, मनोज मंडल, अमरेंद्र मोहन व गोपाल कुमार थे. संचालन सादीक हसन व नसर आलम ने किया. संघ के कार्यालय सचिव असर आलम अच्छू ने बताया कि सोमवार को खगड़िया व इमामपुर के बीच मुकाबला होगा. —————————– बिहार फुटबॉल टीम के लिए भागलपुर के चार खिलाड़ी का चयन असम में आयोजित होने वाले जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भागलपुर के एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के चार खिलाड़ी का चयन बिहार फुटबॉल टीम में किया गया है. इनमें अनुराग राज, प्रियव्रत कुमार, ओमन कुमार च कर्ण हेंब्रम है. खिलाड़ियों के चयनित होने पर फुटबॉल प्रशिक्षक शत्रुघ्न सिंह, साहू हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक क्रांति कुमारी, गोपाल कुमार सेंटर के प्रशिक्षक कुमार हिरा, चंदन सिंह, चंद्रभूषण सिंह, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामना दी है. उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. —————————- बीएन कॉलेज का नैक मूल्यांकन 21 से पियर टीम करेगी बीएन कॉलेज का मूल्यांकन 21 व 22 अगस्त को नैक पियर करेगी. नैक टीम 20 अगस्त को भागलपुर पहुंच जायेगी. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि कॉलेज का एसएसआर रिपोर्ट पूर्व में ही नैक मुख्यालय से अनुमोदित किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि नैक के गाइडलाइन के अनुसार सारी तैयारी कर ली गयी है. आइक्यूएसी के को-ऑर्डिनेटर डॉ अंबिका कुमार व उनकी टीम के डॉ अमित कुमार सिंह, डॉ अतुल, डॉ वर्षा आदि ने नैक मूल्यांकन से संबंधित सभी कार्य काे पूरा कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है