सावन की दूसरी सोमवारी पर भोले-भंडारी को जलार्पण के लिए रविवार को शहर के विभिन्न गंगा घाटों पर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी. एसएम कॉलेज, छोटी खंजरपुर घाट, हनुमान घाट, बरारी सीढ़ी घाट आदि पर दिन भर कांवरिये उमड़े. इतना ही नजदीकी शिवालयों पर जलार्पण के लिए देर रात तक जल भरते देखे गये. अनुमान के मुताबिक बाबा बासुकीनाथ व अन्य शिवालयों पर जलाभिषेक के लिए 25 हजार से अधिक कांवरियों ने जल उठाया. चारों तरफ बोलबम का नारा, बाबा एक सहारा, हर-हर महादेव का जयकारा गुंजायमान हो उठा. पूरा शहर केसरिया परिधानों में कांवरियों से पटा रहा.
नगर निगम ने स्वागत में बिछायी कालीन व लगाये झालर
नगर निगम की ओर से कांवरियों के स्वागत के लिए एसएम कॉलेज घाट, बरारी पुल घाट आदि में कालीन बिछायी गयी थी, तो तोरणद्वार सजाकर झालर लगाया गया था. पूरे मार्ग में भगवान शिव की जयकारा करते हुए भक्त चल रहे थे, तो विभिन्न कांवरिया मार्ग में भक्त नाचते-गाते भगवान शिव की जयकारा कर रहे थे. इस दौरान कोई ट्रैक्टर को सजाकर जा रहे थे, तो कोई ट्रक व अन्य बाहनों में डीजे बजाकर भगवान शिव की भक्ति में लीन थे.जगह-जगह लगा सेवा शिविर
जगह-जगह सेवा शिविर लगाया गया. पुल घाट में सेवा शिविर लगाया गया. एसएम कॉलेज मुख्य द्वार के सामने छात्राओं ने सेवा शिविर लगाया. कांवरियों के बीच फ्रूटी, फल आदि बांटा. भीखनपुर में सेवा शिविर लगाया गया. पुल घाट पर कांवरियों की सुविधा के लिए डाक बम सेवा शिविर का आयोजन किया गया. रोटरी विक्रमशिला पिंक की ओर से जगदीशपुर रोड पर डाक बम सेवा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें पानी, लस्सी, जूस, फल, पेड़ा-मुरब्बा, चाकलेट आदि का वितरण किया गया. अध्यक्ष बबीता साह, पूर्व अध्यक्ष किरण गोस्वामी, अंजना प्रकाश, रेणु सिंह,सुधा पांडे, रीना कुमारी, कमला साहू, रेखा डिडवानिया, तब्बसुम परवेज, संजीता साह आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है