प्रतिनिधि, नयानगर
बुधामा ओपी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. लगातार चोरी की घटनाएं होने से ग्रामीणों में भय का माहौल है. चोरों की वजह से यहां के लोगों की नींद उड़ी हुई है. स्थिति यह है कि आए दिन चोर किसी के घर में घुसकर एंड्रॉयड फोन एवं दुकान का ताला तोड़कर हाथ साफ कर लेते हैं. चोर किस तरह अपना पैर जमाऐ हुए हैं. ऐसा नहीं है कि पुलिस प्रशासन घटना के बाद अपना हाथ पैर नहीं मारती है. लेकिन चोर अपने कारनामें से बाज नहीं आ रहे हैं. हाल के दिनों में घटी कई घटनाएं इस ओर इसारा करती है कि चोर दिन में टारगेट तय करते हैं और रातों को निशाना साधते हैं. ताजा मामला खाड़ा पंचायत का है जहां शनिवार की रात को चोरों ने तीन घर में घुसकर तीन एंड्रॉयड फोन चुरा कर ले गए. वहीं चौथे घर में चोरों ने चोरी करने का टारगेट किया लेकिन चोरी करने में असफल रहा. मालूम हो कि चोरी का शिकार खाड़ा पंचायत के वार्ड 08 निवासी राजीव झा, विवेकानंद झा व वार्ड 9 निवासी सुरों सिंह बताया जा रहा है. वहीं वार्ड 8 निवासी गुदर सिंह के यहां से चोरी करने में असफल रहा. लोगों की नींद खुलने से चोरों ने नो दो ग्यारह हो गया. मालूम हो कि जिस जगह से चोरों ने एंड्रॉयड फोन चुराया उसी जगह पर आदमी सोया हुआ था. लेकिन चोरी की भनक तक नहीं लग सका. मालूम हो कि इससे पूर्व 17 जुलाई को खाड़ा पंचायत के एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में चोरों ने चोरी कर लिया था. वहीं इससे दो दिन पहले शाहजादपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में चोरी हुई थी. वहीं एक महीने पहले खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 04 में चोरों ने एक रात चार घरों का टारगेट कर तीन घर से तीन एंड्रॉयड फोन व एक घर से नगद बीस हजार रुपया चुड़ाकर चोरों ने हाथ साफ कर लिया था. लगातार चोरी की घटनाएं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस प्रशासन के ठोस कदम नहीं उठाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश पनपता जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है