24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहसौल में स्कॉर्पियो से 612 बोतल शराब जब्त, तस्कर फरार

मेहसौल थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर शनिवार की देर रात शहर के आजाद चौक से वाहन चेकिंग के दौरान 612 बोतल नेपाल निर्मित सौंफी शराब जब्त की है.

सीतामढ़ी. मेहसौल थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर शनिवार की देर रात शहर के आजाद चौक से वाहन चेकिंग के दौरान 612 बोतल नेपाल निर्मित सौंफी शराब जब्त की है. हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने इसकी पुष्टि की है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दिल्ली पुलिस की कस्टडी से आरोपित युवक फरार सीतामढ़ी. शहर के स्टेशन रोड स्थित होटल से दिल्ली पुलिस की कस्टडी से एक युवक फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस के एसआइ अमरेश पाल एक सहयोगी के साथ जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र से स्थानीय पुलिस के सहयोग से मधकौल निवासी बैद्यनाथ दास के पुत्र संदीप कुमार को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपी पर दिल्ली के थाने में छेड़खानी को लेकर मामला दर्ज करायी गयी थी. दिल्ली पुलिस द्वारा कानूनी प्रक्रिया पुरी करने के बाद आरोपी को लेकर बेलसंड से सीतामढ़ी जंक्शन के पास लाया गया. इसी बीच आरोपी द्वारा खाना खाने की बात कहकर स्टेशन परिसर के पास एक होटल में पुलिस के साथ गया. जहां खाना खाने के लिए पुलिस द्वारा आरोपी के हाथ से हथकड़ी हटा दी गयी. खाना खाने के दौरान आरोपी पुलिस को धक्का देते हुये वह फरार हो गया. बाद में दिल्ली पुलिस के एसआइ अमरेश पाल ने मेहसौल थाना पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें