मेदिनीनगर. पांकी थाना क्षेत्र के बिजली ऑफिस के सामने एक घर में 24 जुलाई को अजय राम की हत्या के मामले में उसकी पत्नी अमृता देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अमृता का प्रेमी रंजीत फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार हत्या वाले दिन रंजीत ने पीछे के दरवाजे से अजय राम के घर में प्रवेश किया था. उसने सोये अजय राम की गर्दन पर चाकू से पांच-छह बार वार किया था. बचाव में अजय राम ने रंजीत की उंगली को अपने मुंह में दबा लिया था. इसके बाद अमृता ने रंजीत की उंगली को अजय राम के मुंह से निकाला था. जब रंजीत की उंगली को निकाला गया, तो अमृता की उंगली को अजय राम ने अपने मुंह में दबा लिया था. अजय राम के हल्ला करने के बाद उसके मुंह को अमृता ने तकिया से दबा दिया था. जिसके बाद अजय राम की मौत हो गयी थी. पुलिस के अनुसार हत्या के बाद अमृता ने अपने खून को साफ करने की भी कोशिश की थी. इस संबंध में एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि मृतक की पत्नी अमृता देवी के फर्द बयान के आधार पर कांड दर्ज कर पांकी अंचल के पुलिस निरीक्षक पूनम टोप्पो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने जांच में पाया कि अमृता देवी द्वारा अपने प्रेमी के साथ षडयंत्र रचकर अपने पति की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. अमृता देवी ने बताया कि वह घरेलू प्रताड़ना से तंग आ गयी थी. इसी दौरान दो वर्ष पहले पटना (बिहार) के रंजीत नामक लड़के से प्रेम हो गया था. रंजीत पांकी के लालू मैदान में मेला लगाने के लिए आया करता था. वह उसके घर के पीछे से ही लालू मैदान आता-जाता था. इसी क्रम में अक्सर उसके घर पर पानी लेने आता था. इसी दौरान दोनों में प्रेम हो गया. इस बात की जानकारी उसके पति अजय राम को हो गयी थी. जिस कारण अक्सर उससे लड़ाई-झगड़ा होता था. अमृता अपने बच्चों को लेकर रंजीत के साथ भागने की योजना बनायी थी. लेकिन जब उसे पता चला कि उसके पति द्वारा एक जमीन बेची जानी है. जिसमें एक मोटी रकम मिलने वाली है. लेकिन अजय राम को इस बात की भनक लग गयी थी कि जमीन का पैसा मिलने के बाद अमृता, रंजीत के साथ भागने वाली है. जिसके बाद रंजीत जमीन बेचने में आनाकानी करने लगा. एक दिन अजय राम ने अपनी पत्नी को रंजीत के साथ घर में देख लिया था. जिसके बाद उसने अमृता देवी के साथ काफी मारपीट की थी. अजय राम द्वारा अमृता को पीटे जाने के कारण रंजीत काफी नाराज था. तब रंजीत ने अमृता से कहा था कि अब अजय राम को मारना जरूरी है. जिस पर अमृता देवी ने भी सहमति जतायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है