आरा.
गजराजगंज थाना अंतर्गत कारीसाथ गांव के राजेश कुमार यादव के अपहरण के बाद हत्या कर गंगा नदी में शव प्रवाहित कर देने के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को वैशाली से गिरफ्तार किया है. उनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार और मृत राजेश कुमार यादव की स्वीफ्ट कार भी बरामद कर ली गयी है. इसको लेकर पुलिस की एक बहुत बड़ी उपलब्धि बतायी जा रही है. इस संबंध में एएसपी परिचय कुमार ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि कारीसाथ गांव निवासी तेज नारायण यादव ने 12 मई को गजराजगंज ओपी में आवेदन दिया था कि मेरा पुत्र राजेश कुमार यादव चार मई को घर से निकला था, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटा, तो हमलोग उसकी हर तरह से काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं से भी कुछ भी सुराग नहीं मिलने पर उसका अपहरण संबंधी मामला दर्ज कराया. इस कांड को लेकर गजराजगंज ओपी अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक कन्हैया कुमार, पीटीसी मनीष कुमार सहित पुलिस बलों की एक टीम गठित की गयी थी. एएसपी ने बताया कि गठित टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान एवं साक्ष्यों के आधार पर लगातार छापेमारी करते हुए 27-28 जुलाई को इसमें संलिप्त दो अभियुक्तों को उनके गांव खरजम्मा, थाना महनार, जिला वैशाली से गिरफ्तार किया है. साथ ही एक मोबाइल एवं राजेश कुमार यादव की स्वीफ्ट कार भी बरामद की है. अभियुक्तों के अनुसार इसमें 7-8 अपराधी शामिल थे. राजेश कुमार यादव की हत्या कर वैशाली जिला के महनार थाना अंतर्गत चकासो गंगा घाट पर शव को प्रवाहित कर दिया था. गिरफ्तार अभियुक्तों में कृष्ण कुमार, पिता उपेंद्र राय, ग्राम खरजम्मा, थाना महनार जिला वैशाली और विनय कुमार मिश्रा, पिता स्व भवानंद मिश्र, ग्राम खरजम्मा, थाना महनार, जिला वैशाली हैं. जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है