15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गली के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, पिता-पुत्र जख्मी

अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के आंधी सिंह के टोला में गली के विवाद को लेकर हुई घटना

पीरो.

अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के आंधी सिंह के टोला में गली के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी लोगों का इलाज पीरो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार आंधी सिंह के टोला में गली के रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है. इस मामले में दोनों पक्ष के लोग लाठी-डंडे के साथ आपस में आमने सामने भिड गये. इस दौरान एक पक्ष के किशोर सिंह व उनके पुत्र संजीत कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मारपीट के मामले को लेकर अगिआंव बाजार थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.आर्म्स एक्ट का आरोपित गिरफ्तार : अगिआंव. नारायणपुर थाना की पुलिस ने चासी गांव में छापेमारी कर आर्म्स एक्ट के एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार व्यक्ति चासी गांव निवाड़ी विवेक सिंह है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया की पूर्व मे इनपर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज था. आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.40 लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार : सहार. चौरी पुलिस ने अंधारी से 40 लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस ने अंधारी निवासी विशाल साह को 40 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया, जिसे न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेजा गया. इसकी जानकारी चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 40 लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें